Advertisement

मनोरंजन

मुस्लिम होने पर नहीं मिला हिंदू देवी का रोल, 3 बार एक्ट्रेस को किया रिजेक्ट

aajtak.in
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST
  • 1/9

लॉकडाउन के दौरान धार्मिक शोज का टीवी पर बोलबाला है. ऐसे में टीवी एक्ट्रेस नौशीन अली सरदार ने बड़ा बयान दिया है. नौशीन ने कहा कि मुस्लिम होने की वजह से उन्हें हिंदू देवी का रोल करने से मना कर दिया गया था.

  • 2/9

आईबी टाइम्स से बातचीत में नौशीन ने बताया कि वे हमेशा से ही धार्मिक रही हैं. वे पूजा के लिए हर जगह जाती हैं. वे किसी धर्म में विश्वास नहीं करती बल्कि भगवान में यकीन रखती हैं.

  • 3/9

नौशीन ने कहा- मुझे अच्छा इंसान बनने में भरोसा है. मैं काफी स्प्रिचुअल हूं. तब कोई मुझ पर सवाल नहीं उठाता था, ना ही मेरे धर्म पर.

Advertisement
  • 4/9

लेकिन बैगर नाम लिए, मैं ये बताना चाहूंगी कि मैं कई रोल्स के लिए सलेक्ट हुई थी. बाद में मुझे कहा गया कि वे मुझे नहीं ले सकते क्योंकि हिंदू कैरेक्टर्स का रोल प्ले करना था.


  • 5/9

उन्होंने कहा- हम आपको हिंदू देवी का रोल करने की मंजूरी नही दे सकते. उनकी ये बात सुनकर मैं हिल गई थी. हम 2020 में हैं, मुंबई में फ्लैट खरीदना हो, हिंदू ना होने के चलते मुझे रोल ना देना, इन सभी बातों ने मुझे हिलाकर रख दिया था.  

  • 6/9


नौशीन ने कहा- मैं उनसे हमेशा से सवाल करना चाहती थी कि कब से एक्टर्स का भी धर्म होने लगा? एक्टर्स का कोई धर्म नहीं होता है. हमसे सारे बैरियर्स तोड़ने की उम्मीद की जाती है.

Advertisement
  • 7/9

लेकिन जब प्रोडक्शन हाउस ऐसी बातें करते हैं मुझे लगता है ये उनकी विचारधारा को दिखाता है, जो कि देश को बांटती है. ये काफी दुखद है.

  • 8/9

मुझे पहले इसके बारे में नहीं पता था. ये समस्या पिछले कुछ सालों में उठी है. ऐसा 3 बार हुआ जब मेरे पास ऐसे रोल आए और आखिरी वक्त में मेरे मुस्लिम होने की वजह से चीजें बदल गईं.

  • 9/9

नौशीन का ये भी कहना है कि धर्म के आधार पर भेदभाव सिर्फ टीवी इंडस्ट्री में है. बड़े पर्दे पर ऐसा नहीं है. अगर ऐसा होता तो खान एक्टर्स टॉप पोजिशन पर नहीं होते.

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement