Advertisement

मनोरंजन

ब्लैक स्व‍िमसूट में श्रद्धा आर्या का ग्लैमरस अंदाज, शेयर की फोटोज

aajtak.in
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • 1/10

कुंडली भाग्य फेम टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे की फोटो के साथ ही उन्होंने ब्लैक स्व‍िमसूट पहने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें वे बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं.

  • 2/10

बाथटब में अपनी फ्रेंड के साथ उनकी ये तस्वीरें शानदार है. फोटोज में श्रद्धा और उनकी फ्रेंड मानसी बगला हैप्पी मूड में देखी जा सकती हैं. उन्होंने लिखा-'बाल धोऊं या नहीं सोच रही हूं...गुड बाथ टाइम्स में एक साथ'.

  • 3/10

मालूम हो कि श्रद्धा ने एक वेलनेस सेंटर में अपना बर्थडे मनाया जहां वे डिटॉक्स सेशन ले रही हैं. स्व‍िमसूट पहने उनकी यह फोटोज भी वेलनेस सेंटर से ही हैं.

Advertisement
  • 4/10

बर्थडे की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'परफेक्ट बर्थडे सेलिब्रेशन होते हैं.' इनमें वे अपने कमरे में बलून्स के साथ खेलती दिखाई दे रही हैं. उनके कमरे में डेकोरेशन भी किया गया है.

  • 5/10

श्रद्धा के बर्थडे पर उनके फैंस, दोस्त और पर‍िवार, चारों ओर से उन्हें जन्मदिन की बधाइयां मिलीं. उनके को-स्टार और दोस्त धीरज ने भी फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया था.  

  • 6/10

श्रद्धा ने भी अपने बर्थडे के दिन की शुरुआत शानदार तरीके से की. उन्होंने बार‍िश में छतरी लिए अपनी तस्वीरें पोस्ट की. इनमें श्रद्धा सुहाने मौसम का लुत्फ उठाती देखी जा सकती हैं.

Advertisement
  • 7/10

श्रद्धा पहले भी समंदर किनारे से मस्ती करते हुए फोटोज शेयर कर चुकी हैं. ब्लू ड्रेस में समंदर किनारे छतरी लिए उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा कर न्यू नॉर्मल का स्वागत करने को कहा था.

  • 8/10

बात करें सीरियल कुंडली भाग्य की तो, इसमें श्रद्धा और धीरज की जोड़ी लोगों को खासा पसंद है. उनकी नोंक-झोंक और रोमांस फैंस के बीच बहुत पॉपुलर हैं.

  • 9/10

इस ऑन स्क्रीन कपल को PreeRan का नाम दिया गया है. शो में श्रद्धा ने प्रीता का और धीरज ने करन का रोल निभाया है. इसी वजह से उन्हें फैंस प्यार से प्रीरन कहते हैं.

Advertisement
  • 10/10

Photos: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement