Advertisement

मनोरंजन

19 साल में कितनी बदली इस स्टार की ऑनस्क्रीन 'बेटी', देखें Photos

aajtak.in
  • 22 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST
  • 1/6

एक्ट्रेस सना सईद 22 सितंबर, 1988 को जन्मीं थीं. उनकी सबसे बड़ी पहचान है कि उन्होंने 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान की बेटी अंजलि की भूमिका निभाई थी. इसके बाद वे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में भी नजर आई थीं. उन्होंने 2008 में सीरियल 'लो हो गई पूजा इस घर की' में काम किया था. अब सना के बिग बॉस-11 के कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने की भी चर्चा है. जानते हैं उनके बारे में दिलचस्प बातें.

  • 2/6

सना को 'कुछ कुछ होता है' के लिए ऑडिशन देने वालीं 200 गर्ल्स में से चुना गया था. इससे पहले भी उन्हें राहुल गुप्ता की फिल्म 'हम पंछी एक डाल के' के लिए एक ऑफर मिल चुका था, लेकिन सना ने अपनी पढ़ाई छूटने के कारण इंकार कर दिया था. उन्होंने 'कुछ कुछ होता है' की शूटिंग अपने समर वैकेशन के दौरान की थी.

  • 3/6

सना 'कुछ कुछ होता है' के बाद स्टार प्लस पर चतुर चाची के रूप में फॉक्स किड्स शो होस्ट करती नजर आई थीं.

Advertisement
  • 4/6

सना मुंबई में पली-बढ़ीं हैं. उनके पिता नहीं चाहते थे कि वे एक्ट्रेस बनें. लेकिन सना ने अपने दिल की सुनी. बचपन से ही उनका झुकाव एक्ट‍िंग की ओर था.

  • 5/6

सना, सलमान खान के पुराने दोस्त इकबाल रत्नसी के बेटे जहीर को डेट कर चुकी हैं. 2015 में सना, दीपेश शर्मा के साथ भी 'नच बलिए 7' में नजर आई थीं. लेकिन उस समय कहा जा रहा था कि वो उनके ब्वॉयफ्रेंड नहीं हैं, बस शो में दोनों साथ आए हैं.

  • 6/6

वे 'झलक दिखला जा' और 'नच बलिए' जैसे रियलिटी शो में भी काम कर चुकी हैं. सना उस समय भी खबरों में आई थीं, जब नोटबंदी के दौरान उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने डायरेक्टर विशाल पांड्या से पांच दिन में कुल पांच सौ रुपए लेकर काम चलाया.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement