Advertisement

मनोरंजन

बहन नुपूर ने घर पर काटे कृति सेनन के बाल, देखें एक्ट्रेस का न्यू लुक

aajtak.in
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST
  • 1/7

एक्ट्रेस कृति सेनन भी लॉकडाउन में घर पर अपनी फैमिली संग समय बिता रही हैं. लॉकडाउन में कृति सेनन ने नया लुक ले लिया है. कृति ने हेयर कट कराया है. ये हेयर कट उनकी बहन नुपूर सेनन ने किया.

  • 2/7


कृति ने सोशल मीडिया अपने हेयरकट का वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में नुपूर कृति के बाल काटती दिख रही हैं.

  • 3/7


अपने नए हेयर कट में कृति काफी खूबसूरत दिखीं. नुपूर ने कृति को अच्छा और रिप्रेशिंग लुक दिया. फैंस को भी कृति का नया लुक पसंद आ रहा है. 

Advertisement
  • 4/7



कृति ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'बाल बाल बच गए...💇🏻‍♀️ इससे पहले इतने छोटे बाल कभी नहीं किए. मुझे ये बहुत पसंद आ रहे हैं.'

  • 5/7


'थैंक्स नुपूर हेयर कट के लिए. जब तुम मेरे बाल काट रही थी तब तुम्हारी शरारत भरी मुस्कान ने मुझे डरा दिया था और तुम पंजाबी ट्रैक पर लगातार थिरक रही थी. मैं डर गई थी.🤪😂#LockdownWithTheSanonSisters #TheSanonSisters'

  • 6/7



वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन अर्जुन पटियाला, हाउसफुल 4, पति पत्नी और वो के अलावा पानीपत में नजर आई थीं. अब कृति मिमि, बच्चन पांडे और हाउसफुल 5 में नजर आएंगी.
 

Advertisement
  • 7/7

फोटो- कृति सेनन इंस्टाग्राम अकाउंट

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement