Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS में देखें चंद्रमुखी चौटाला का हॉलीडे

aajtak.in
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • 1/7

चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक अपने पति रोनित बिस्वास के साथ आजकल पहाड़ो में एन्जॉय कर रही हैं.

  • 2/7

बता दें कि कविता ने हाल ही में अपने पति रोनित से केदरनाथ के शिव पार्वती मंदिर में शादी की थी.

  • 3/7

वेकेशन की सारी तस्वीरें कविता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. तस्वीरों में कविता अपने पति के साथ पोज देते दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
  • 4/7

तस्वीरों पर कविता ने कैपश्न देते हुऐ लिखा  #my #husband #bff #shivparvati ❤❤❤. बता दें कविता भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त हैं.

  • 5/7

कविता ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो बर्फ के साथ खेलती दिखाई दे रही हैं.

  • 6/7

तस्वीरों में केप्शन देते हुए कविता ने लिखा है कि वह नन्दा देवी में घूम रही हैं.

Advertisement
  • 7/7

कविता ने इस वेकेशन से निकलने से पहले, अपने पति की एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें वो काफी क्यूट लग रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement