Advertisement

मनोरंजन

सेटल होने के लिए तैयार हैं कसौटी के अनुराग उर्फ पार्थ, ये है ट्विस्ट

aajtak.in
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST
  • 1/6

कसौटी जिंदगी की फेम एक्टर पार्थ समथान फैन्स के बीच काफी फेमस हैं. उनके लुक्स हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं और उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ होती है. पार्थ, एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की में अनुराग बासु का रोल प्ले करते हैं. उनका काम काफी पसंद किया गया है.

  • 2/6

पार्थ जब से टीवी इंडस्ट्री में आए हैं, उनके फैन्स के मन में हमेशा से ये सवाल रहा है कि वो किसे डेट करते हैं, वो किसे पसंद करते हैं, वो किससे शादी करेंगे. अब पार्थ साम्थान ने अपनी नई पोस्ट के जरिए बड़ी हिंट दी है.

  • 3/6

पार्थ समथान ने अपने पैट्स संग सोशल मीडिया पर एक क्यूट फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए पार्थ ने सैटल होने की बात कही है. वो कहते हैं- मैं कभी भी इन  तीनों संग सैटल हो सकता हूं, Alex, Joey, और Gracious.

Advertisement
  • 4/6

अब असल में यही पार्थ की पोस्ट में ट्विस्ट था. वो सैटल होना तो चाहते थे लेकिन अपने पैट्स संग. उन्होंने लाइफ पार्टनर को लेकर कुछ नहीं बोला है और ना ही इसकी कोई जानकारी दी है. एक्टर की लव लाइफ काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. हालांकि पार्थ ने कभी खुलकर इस बारे में बात नहीं की है.

  • 5/6

वैसे बता दें कि पार्थ साम्थान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. उनकी हर फोटो वायरल रहती है और लंबे समय तक ट्रेंड करती है. सीरियल कसौटी में उनकी एरिका संग केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया जाता है.

  • 6/6

पार्थ साम्थान एक फिटनेस फ्रीक भी हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपनी वर्कऑउट की फोटो शेयर की हैं. उनका ये अंदाज भी फैंस का हमेशा दिल जीतता है.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement