Advertisement

मनोरंजन

'रंगून' के प्रमोशन में ऐसे लुक मेें दिखीं कंगना

aajtak.in
  • 11 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST
  • 1/5

'रंगून' के प्रमोशन के फिल्म की स्टार-कास्ट कंगना रनोट, सैफ अली खान और शाहिद कपूर जे.डब्लू, मैरियट होटल पहुंचे. तीनों स्टार्स काफी स्टनिंग लग रहे थे.

  • 2/5

तीनों एक्टर पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं.

  • 3/5

फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हो रहे हैं. कंगना का हंटर गर्ल लुक भी बेहद सेक्सी है.

Advertisement
  • 4/5

फिल्म के बारे में कंगना ने कहा, फिल्म 'रंगून' में जूलिया एक मजबूत महिला किरदार है और कहानी उसके इर्द-गिर्द ही घूमती है. इसलिए, मेरा मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस इस फिल्म को देखने का महत्वपूर्ण अवसर है.'

  • 5/5

फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले ही शाहिद और कंगना के बीच कोल्ड-वॉर की खबरें आ रही हैं. कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि शूट के वक्त शाहिद के साथ रुम शेयर करना किसी नाइटमेयर से कम नहीं थी.
Pic Credit: Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement