Advertisement

मनोरंजन

शादी के बाद काम्या ने रखी कॉकटेल पार्टी, पति संग दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

aajtak.in
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी इन दिनों हैप्पली मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. पति शलभ दांग संग वो हैप्पी स्पेस में है. अब काम्या ने पार्टी करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

  • 2/8

शादी के बाद काम्या ने दिल्ली में पार्टी की. इस पार्टी में पति शलभ ने उन्हें किस भी किया. दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती थी.

  • 3/8

पार्टी में काम्या ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी थी. वो सिंदूर और मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करते हुए भी नजर आईं. हैवी ईयरिंग और न्यूड मेकअप में वो बहुत खूबसूरत दिखीं.

Advertisement
  • 4/8

काम्या पंजाबी और शलभ दांग की शादी 10 फरवरी 2020 को सम्पन्न हुई. एक दूसरे के साथ सात फेरे लेने के बाद दोनों का मुंबई में 11 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन हुआ था.

  • 5/8

रिसेप्शन पार्टी में काम्या डार्क ग्रीन और गोल्डन कलर का लहंगे में नजर आईं. अपने ट्रेडिशनल लुक को काम्या ने हैवी ज्वैलरी के साथ टीमअप किया था.

  • 6/8

वर्क फ्रंट पर काम्या पंजाबी ने बिग बॉस 10 में भी बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की थी. शो में काम्या पंजाबी को काफी पसंद किया गया था. फिलहाल वो शक्ति: अस्तित्व के एहसास की में नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • 7/8

गौरतलब है कि काम्या पंजाबी की ये दूसरी शादी है. इससे पहले साल 2003 में काम्या पंजाबी ने बंटी नेगी से शादी की थी. बंटी और काम्या पंजाबी की एक बेटी भी है.

  • 8/8

साल 2013 में काम्या पंजाबी और बंटी नेगी ने अलग होने का फैसला किया. अब काम्या शलभ दांग संग हैं.


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement