Advertisement

मनोरंजन

काम्या पंजाबी ने पति संग शेयर की सेल्फी, बताया पोस्ट वर्कआउट नौटंकी

aajtak.in
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. कभी पति तो कभी बच्चों संग काम्या लगातार तस्वीरें या वीडियो साझा कर रही हैं.

  • 2/8

अब काम्या पंजाबी ने पति शलभ दांग के साथ पोस्ट वर्कआउट सेल्फी शेयर की है. खास बात ये है कि काम्या ने इन तस्वीरों को पोस्ट वर्कआउट नौटंकी करार दिया है. तस्वीरों में काम्या और शलभ की केमिस्ट्री नजर आती है.

  • 3/8

बता दें, काम्या ने इस साल फरवरी में ही अपने बॉयफ्रेंड शलभ संग शादी की थी. लॉकडाउन की वजह से दोनों का काफी सारा वक्त साथ में बिताने को मिल रहा है.

Advertisement
  • 4/8

काम्या लॉकडाउन के दौरान भी अपने वर्कआउट रूटीन को फॉलो कर रही हैं. काम्या अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं. काम्या सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं.

  • 5/8

काम्या को कई बार ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. लेकिन काम्या उनका मुंहतोड़ जवाब देती हैं. पिछले दिनों काम्या को उनके एक वीडियो के लिए ट्रोल किया गया था. इसके बाद काम्या ने हेटर्स की क्लास लगाई.

  • 6/8

दरअसल, काम्या ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके पति शलभ पार्किंग एरिया में बच्चों पर पानी फेंकते हुए नजर आए थे. शलभ गाड़ी को साफ कर रहे थे. इसके बाद वे बच्चों पर पानी डालकर उनके साथ मस्ती करते हैं.

Advertisement
  • 7/8

ये मस्ती ट्रोल्स को पसंद नहीं आई. उन्होंने पानी बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए काम्या को ट्रोल करना शुरू कर दिया. फिर हेटर्स को जवाब देते हुए काम्या ने लिखा- भाईयों और बहनों, 2 बाल्टी पानी में दो बच्चे और एक गाड़ी ने नहा लिया. अब करो हिसाब ये नुकसान हुआ या बचत हुई? हिसाब आए ना आए एक काम जरूर कर लेना, घर पर बैठना और देश को बचाना.

  • 8/8

काम्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. इन दिनों वे कलर्स के शो शक्ति में अहम किरदार निभा रही हैं. काम्या टीवी वर्ल्ड की बड़ी अदाकारा हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement