Advertisement

मनोरंजन

जस्टिन बीबर ने स्ट्रिप क्लब में उड़ा दिए थे 48 लाख रुपये!

aajtak.in
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • 1/11

सोमवार को कनाडा के पॉप सिंगर जस्टिन के क्रू मेंबर भारत पहुंच गए हैं. 10 मई को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में उनका कॉन्सर्ट है. जस्टिन कई बार चर्चाओं में रह चुके हैं कभी अपने गाने को लेकर तो कभी किसी विवाद को लेकर. हम आपको बता रहे हैं जस्टिन से जुड़े इस एक बड़े विवाद के बारे में.

  • 2/11

साल 2014 में जस्टिन ने फ्लोरिया के मियामी बीच पर 75 हजार डॉलर उड़ा दिए थे.

  • 3/11

खबरों की मानें तो जस्टिन कोलोराडो से मियामी बीच गए थे. यहां पहुंचकर जस्टिन बीबर पहले नाइट क्लब गए.

Advertisement
  • 4/11

इस क्लब का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वो अपनी फीमेल फैन्स से घिरे नजर आ रहे थे.

  • 5/11

यहां समय बिताने के बाद जस्टिन किंग ऑफ डायमंड्स नाम के स्ट्रिप क्लब गए जहां उन्होंने पैसे उड़ाए.

  • 6/11

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्ट्रिप क्लब के एक प्रतिनिधि ने बताया कि जस्टिन ने वहां करीब 75 हजार डॉलर खर्च किए थे.

Advertisement
  • 7/11

यह पहली बार नहीं था जब जस्टिन बीबर को स्ट्रिप क्लब में देखा गया हो. इससे पहले साल 2013 में भी टेक्सस के हाउस्टन में जस्टिन को स्ट्रिप क्लब में देखा गया था.

  • 8/11

इससे पहले भी जस्टिन विवादों में रहे हैं. साल 2015 में कैलिफोर्निया में जस्टिन बीबर के पड़ोसी ने उन पर आरोप लगाया था कि जस्टिन ने उनके घर पर अंडे फेके थे.

  • 9/11

इसके अलावा जनवरी 2014 में ही जस्टिन को फ्लोरिडा के मियामी बीच पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
  • 10/11

जब जस्टिन को गिरफ्तार किया गया उस समय उन्होंने ड्रग्स भी ली हुई थी.

  • 11/11

इसके अलावा जस्टिन अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वो क्यूबन सिगार पीते नजर आ रहे थे. इसके बाद विवाद हो गया था क्योंकि अमेरिका में यह अवैध है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement