Advertisement

मनोरंजन

मयूर की बेरुखी से दुखी जसलीन फूट-फूट कर रोईं, क्या टूटेगी दोस्ती?

aajtak.in
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • 1/8

टीवी शो मुझसे शादी करोगे में जसलीन मथारू और मयूर वर्मा के बीच गलतफहमियां काफी बढ़ गई हैं. अपकमिंग एपिसोड में दोनों को लड़ते हुए दिखाया जाएगा.

  • 2/8

प्रोमो वीडियो में जसलीन मथारू और मयूर के बीच पहले तो बहसबाजी होती है. फिर दोनों ही काफी अपसेट नजर आते हैं. मयूर की बेरुखी से जसलीन काफी परेशान हैं.

  • 3/8

वे नाराज मयूर को मनाने की कोशिश करती हैं. लेकिन मयूर हैं कि वे मानते नहीं. जसलीन मथारू का सब्र टूट जाता है और वे बुरी तरह से रोने लगती हैं.

Advertisement
  • 4/8

दूसरी तरफ मयूर भी काफी इमोशनल और अपसेट नजर आते हैं. जसलीन और मयूर के बीच विवाद की वजह पारस छाबड़ा का स्टेटमेंट बना है. दरअसल, पारस ने जसलीन-मयूर की नजदीकियों पर सवाल उठाए थे.

  • 5/8

इसके बाद जसलीन मयूर पर भड़की थीं और उनसे फ्लर्ट ना करने को कहा था. जसलीन की इन बातों से मयूर चिढ़ गए थे. उन्होंने जसलीन से कहा था- मैंने तुम्हारे साथ फ्लर्ट नहीं किया. तुम्हें ऐसा लगता है तो मैं अब तुमसे बात नहीं करूंगा.

  • 6/8

प्रोमो में जसलीन मयूर से कहती हैं- उन्हें लगता है मैं तेरे प्यार में पड़ गई हूं. इस पर रिएक्ट करते हुए मयूर ने कहा- ऐसे प्यार नहीं होता. चुप कर के बैठ जा.

Advertisement
  • 7/8

इसके बाद दोनों में बहसबाजी होती है. आखिर में मयूर ने जसलीन को कहा- तुम्हें भी तो तमाशा चाहिए. यो तो बनवा लो या फिर चुप होकर बैठ जाओ.

  • 8/8

मयूर की ये बात जसलीन को काफी बुरी लगी. मयूर और जसलीन के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं होने से शो को नया एंगल मिल गया है. देखना होगा दोनों की दोस्ती का क्या अंजाम होता है.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement