Advertisement

मनोरंजन

जेम्स बॉन्ड जिन्होंने फिल्मों में दिए ऐसे हॉट सीन

aajtak.in
  • 24 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • 1/8

हॉलीवुड एक्टर रॉजर मूर अब हमारे बीच नहीं रहे. लेकिन वे अपनी फिल्मों में दमदार एक्टिंग के लिए सदा याद किए जाएंगे. उनकी फिल्में के हॉट सीन भी कभी नहीं भूला जा सकेगा. निजी जिंदगी में चार शादियां करने वाले मूर ने पर्दे पर कई एक्ट्रेस के साथ रोमांस किया. आइए देखते हैं बॉन्ड सीरीज की फिल्मों से लिए गए उनके कुछ चुनिंदा रोमांटिक सीन...

  • 2/8

1983 की मूवी Octopussy में उन्होंने मौड एडम्स के साथ प्यार करते दिखे.

  • 3/8

मूनरेकर नाम की मूवी में वे एक्ट्रेस लोइस चील्स के साथ थे.

Advertisement
  • 4/8

1974 की मूवी द मैन विद द गोल्डेन गन में मूर एक्ट्रेस ब्रिट एकलैंड के साथ थे.

  • 5/8

आखिरी दिनों में स्व‍िजरलैंड में रह रहे मूर 1973 की मूवी Live and Let Die में शानदार अभियन किया था. इस मूवी में उन्होंने मैडेलीन स्मिथ के साथ रोमांस किया.

  • 6/8

1981 की मूवी फॉर योर आइज ओनली में मूर ने कैरोल बौकेट के साथ उन्होंने रोमांस किया.

Advertisement
  • 7/8

जबकि 1985 में आई मूवी A View to a Kill में ग्रेस जोन्स के साथ रोमांस किया. 

  • 8/8

जबकि द स्पाई हू लव्ड मी में उन्होंने बारबरा बच के साथ पर्दे पर खूबसूरत रोमांस को जिया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement