Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: मेहंदी से लेकर शादी तक, ईशा अंबानी के 10 बेस्ट लुक

aajtak.in
  • 17 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST
  • 1/9

2018 की सबसे बड़ी शादी का ख‍िताब पा चुकी ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की शादी के जश्न की चर्चा हर तरफ है. ये शादी कई मायनों में खास रही. 12 द‍िसंबर को हुई शादी के वेन्यू से लेकर आने मेहमान तक सबकी हर तरफ चर्चा है. शादी के हर रिवाज में ईशा ट्रेड‍िशनल लुक में नजर आईं. यहां देखें ईशा के 10 बेस्ट लुक.

  • 2/9

सबसे पहले हुई डांड‍िया नाइट के लिए ईशा अंबानी ने अबुजानी संदीप खोसला के ड‍िजाइनर कलेक्शन के लहंगे को चुना. मल्टी कलर लहंगे का लुक ट्रेड‍िशनल होने के साथ काफी कूल था.

  • 3/9

ईशा ने ग्रह शांत‍ि पूजा में सब्यसाची के ड‍िजाइनर कलेक्शन का लहंगा पहना. इस लहंगे में हैंड एंब्रोयडरी और हैंड पेंट का काम किया गया है. लहंगे में खास तीला वर्क किया गया है. दुपट्टे को ट्रेड‍िशनल लुक देने के लिए बंधेज की चूनर में गोटा पट्टी का काम किया गया है.

Advertisement
  • 4/9

उदयुपर में हुए अन्न सेवा के मौके पर ईशा ने एम्बॉइडरी सरारा पहना. रेड कलर के सरारा और गोल्डन चुनरी में ईशा खूबसूरत नजर आ रही थीं.

  • 5/9

वेड‍िंग की सेरेमनी में ईशा ने प‍िंक कलर का लहंगा पहना था. इस लहंगे को मनीष मल्होत्रा ने ड‍िजाइन किया था.

  • 6/9

संगीत सेरेमनी में ईशा ने गोल्डन पहना. उदयपुर में हुई संगीत सेरेमनी में पहना हुआ ये लहंगा बॉलीवुड के सबसे चर्च‍ित ड‍िजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ड‍िजाइन किया था.

Advertisement
  • 7/9

ईशा शादी में ऑफ वाइट लहंगा पहना हुआ था. ईशा ने गले में कीमती स्टोन्स का हैवी चोकर पहना था जो ब्राइड लुक को और खूबसूरत बना रहा था. लेकिन उनके इस लुक को सबसे ज्यादा एक चीज स्पेशल बना रही थी वो थी मां नीता अंबानी की शादी की साड़ी, जो तकरीबन 35 साल पुरानी है. मां नीता अंबानी की इस साड़ी को ईशा ने अपने लहंगे के साथ दुपट्टे की स्टाइल में टीपअप किया. ये उनके ब्राइडल लुक को एट्रैक्टिव बना रहा था.

  • 8/9

वेड‍िंग में ईशा ने 16 कली का लहंगा पहना था. लहंगे की हर कली पर जरदोजी और मुकेश वर्क किया गया. पूरे लंहगे पर हाथ से कारीगरी की गई है. लहंगे की हर एक फ्लावर जाली को क्रिस्टल और सीक्वेंस से हाईलाइट किया गया. 

  • 9/9

र‍िसेप्शन के मौके पर ईशा ने गोल्डन लहंगा पहना, इसे वलेन्टि‍नो ने ड‍िजाइन किया था.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement