इंडियन आइडल 11 की जज नेहा कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण का प्यार परवान चढ़ रहा है. इस हफ्ते आप इन दोनों को इंडियन आइडल के मंच पर रोमांटिक डांस करते देखेंगे. जी हां, इस वीकेंड आने वाले एपिसोड में आप आदित्य और नेहा को एक दूसरे संग रोमांस करते देखने वाले हैं.
इस हफ्ते फिल्म लव आज कल के एक्टर्स कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं. इसके साथ ही आदित्य नारायण की बैचलर पार्टी भी शो में सेलिब्रेट होगी.
इस मौके पर आदित्य, नेहा संग रोमांटिक होते और उन्हें फूल देते नजर आएंगे. इतना ही नहीं ये जोड़ी संग मिलकर डांस भी करने वाली है. शो के मेहमान कार्तिक आर्यन भी आदित्य संग नेहा के लिए डांस करने वाले हैं.
स्टेज पर आदित्य और नेहा अपने डांस से आग लगाएंगे, जिसे देखकर शो के बाकी जज, कंटेस्टेंट्स, मेहमान और ऑडियंस इनकी दीवानी हो जाएगी. इस मौके पर नेहा का शर्मीला अवतार भी आपको देखने को मिलेगा.
बता दें कि कुछ समय पहले आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ के माता-पिता ने शो पर आकर इन दोनों की शादी तय की थी. तभी से कहा जा रहा है कि इनकी शादी 14 फरवरी को होगी.
इस वीकेंड पर आदित्य और नेहा का रोमांटिक अंदाज देखने में मजा आने वाला है. इसके साथ ही कार्तिक आर्यन और सारा अली खान भी इंडियन आइडल 11 के सेट पर मस्ती करने वाले हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम