Advertisement

मनोरंजन

हम पांच: 2 कमरों में हुआ शूट, 17 साल की एकता को जिसने बनाया टीवी क्वीन

aajtak.in
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST
  • 1/8

चर्चित टीवी शो हम पांच एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर चुका है. 13 अप्रैल से इसे एक बार फिर से प्रसारित किया जा रहा है. लॉकडाउन के बीच दर्शक इस शो को एन्जॉय कर सकेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये एकता कपूर का पहला सफल प्रोजेक्ट था. इस शो को काफी सीमित संसाधनों के साथ शूट किया गया था लेकिन बावजूद इसके ये शो दर्शकों का दिल जीत पाने में कामयाब रहा था. चलिए जानते हैं इस शो से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट.

  • 2/8

शो को एकता के बंगले में शूट किया गया था जिसमें 2 कमरे और एक गैराज में पूरी शूट‍िंग होती थी. ज्यादातर शूटिंग इन्हीं कमरों में बरामदे और आंगन में चला करती थी. कहा जा सकता है कि इसी शो ने एकता को टीवी की क्वीन बना दिया था. एक शो जिसमें एंटरटेनमेंट के लिए सब कुछ था. इस शो के हिट होने के बाद एकता की पूछ काफी बढ़ गई थी.

  • 3/8

इसी शो के जरिए एकता कपूर को एक जबरदस्त स्टार्ट मिली. बतौर प्रोड्यूसर उन्हें न सिर्फ इस शो ने कामयाबी दिलाई बल्कि कास्ट के साथ उनकी कमाल की बॉन्डिंग भी तैयार की.

Advertisement
  • 4/8

शो में काजल भाई का किरदार निभाने वाली भैरवी ने एक इंटरव्यू में बताया- एकता सेट पर आकर सभी से सीन्स डिसकस किया करती थीं. उस वक्त हमारे पास दो कैमरा थे. एक मास्टर कैमरा था और दूसरा क्लोजअप. हमारे पास लैपल माइक नहीं थे. बल्कि उस वक्त तो बालाजी का कोई ऑफिस भी नहीं हुआ करता था.

  • 5/8

भैरवी ने बताया कि उन दिनों बंगले के गैराज में ही एकता ने अपना ऑफिस सेटअप कर रखा था. जब टीम को कोई ऑफिस सीक्वेंस शूट करना होता था तो वे उस गैराज में जाते थे.

  • 6/8

शो के रीटेलीकास्ट को लेकर भैरवी रायचुरा काफी एक्साइटेड हैं. भैरवी इस शो में काजल माथुर (काजल भाई) का किरदार निभाया करती थीं.

Advertisement
  • 7/8

मालूम हो कि इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी अहम किरदार निभाया था.

  • 8/8

(Image Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement