Advertisement

मनोरंजन

कंगना से हालिया विवाद के बाद फिर सुजैन के साथ नजर आए रितिक रोशन

aajtak.in
  • 13 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • 1/5

सुजैन खान ने कंगना रनोट से चल रहे रितिक के विवाद में उनका पूरा साथ दिया है. पिछले दिनों दोनों के रिश्ते भी बेहतर बताए गए थे. हाल ही में ये एक्स कपल फिर साथ नजर आया है.

  • 2/5

रितिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप फोटो शेयर की, जिसमें सुजैन भी नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, गर्ल्स की इस शानदार गैंग से मिलिए, जिसके साथ चारकोल प्रोजेक्ट के दौरान शानदार अनुभव रहा. इस तस्वीर में रितिक महरून टीशर्ट और ब्लू जीन्स में हैंडसम नजर आ रहे हैं. जबकि सुजैन व्हाइट टैंक टॉप में ब्लैक जैकेट के साथ दिखीं.

  • 3/5

तीन साल पहले हुए तलाक के बाद रितिक और सुजैन अपने बच्चों के लिए हमेशा साथ खड़े रहे हैं. चारों ने पिछले साल हॉलिडे ट्र‍िप भी प्लान किया था.

Advertisement
  • 4/5

पिछले महीने सुजैन ने भी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें रितिक और सुजैन कार में नजर आ रहे हैं. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, यहां ऐसा कोई आरोप या नाखुशी नहीं है, जो एक अच्छे इंसान पर जीत के लिए भार डाले.

  • 5/5

बता दें कि चारकोल सुजैन खान का इंटीरियर डोकोर स्टोर है. जिसे रितिक रोशन भी सपोर्ट कर रहे हैं. इसे सुजैन ने 2011 में शुरू किया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement