Advertisement

मनोरंजन

'लव चार्जर' राम रहीम ने गानों से की करोड़ों की कमाई

aajtak.in
  • 25 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • 1/10

रेप केस में फंसे डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम इंसा फिल्में बनाने के अलावा गाने गा चुके हैं और कंपोज भी कर चुके हैं.

  • 2/10

2014 में आई उनकी एलबम हाइवे लव चार्जर ने रिलीज होने के 3 दिन में 3 मिलि‍यन कॉपीज बेची थीं. यह यूट्यूब पर आते के साथ ही हिट हो गया था.

  • 3/10

इससे पहले राम रहीम इंसा 5 एलबम और ला चुके हैं. उनकी पहली एलबम 2012 में आई थी- थैंक्यू फॉर दैट. 2012 में ही उनकी नेटवर्क तेरे लव दा,  चश्मा यार दा और इंसान एलबम्स आईं.

Advertisement
  • 4/10

2013 में वह लव रब से एलबम के साथ आए और इसे भी उनके भक्तों ने खूब पसंद किया था.

  • 5/10

राम रहीम अभी तक 5 फिल्में कर चुके हैं और उनकी हर फिल्म में संगीत की भरपूर जगह रहती है.

  • 6/10

इन गानों को राम रहीम इंसा खुद ही लिखते और गाते हैं. राम रहीम इंसा ने रोमांटिक गाने भी गाए हैं.

Advertisement
  • 7/10

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फोनोग्रफिक इंडस्ट्री (IFPI) की ओर से राम रहीम इंसा को MSG: द मेसेंजर के लिए सम्मानित भी किया गया था.

  • 8/10

MSG-2 The Messenger में राम रहीम इंसा ने अलग अलग आवाजों में गाने गाए हैं.

  • 9/10

MSG की तीसरी कड़ी The Warrior Lion Heart का म्यूजिक लाइव कंसर्ट में लॉन्च किया गया था.
बताया जाता है कि इस दौरान 3.6 मिल‍ियन फैन्स मौजूद थे.

Advertisement
  • 10/10

2016 में राम रहीम इंसा को पॉपुलर एक्टर, राइटर और डायरेक्टर का दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड भी दिया जा चुका है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement