Advertisement

मनोरंजन

ऐसी है वीजे बानी की LIFE, शायद आपने नहीं देखी होगी ये 11 PHOTOS

aajtak.in
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • 1/11

'बिग बॉस' सीजन 10 की कंटेस्टेंट बानी जे की लाइफ काफी दिलचस्प रही है. आज हम उनकी कुछ खास फोटोज दिखाने जा रहे हैं.

गुरबानी जज यानी वीजे बानी 29 नंवबर 1987, चंडीगढ़ में पैदा हुई थी. उन्होंने विवेक हाई स्कूल से अपनी स्कूलिंग की और इलाहाबाद के कॉलेज से बाकी पढ़ाई पूरी की.

  • 2/11

बानी ने अपने करियर की शुरुआत 'रोडीज सीजन 4' से की थी जिसमें वह रनरअप भी रही.

  • 3/11

अच्छे दिखने के लिए बानी ने कड़ी महनत करके अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म किया और फिर उन्हें 'फिटनेस फ्रीक' बोला जाने लगा. बानी को 'टैटू गर्ल' भी कहा जाता है.


Advertisement
  • 4/11

वह 'एमटीवी रोडीज ' के साथ काफी समय तक जुड़ी रही और उन्होंने रोडीज के बहुत से सीजन भी होस्ट किए.

  • 5/11

चाहे बिग बॉस के घर में अपना समर्थन देना हो या फिर पार्टीज में मस्ती करना हो, उनकी बेस्ट फ्रेंड गौहर खान उनका साथ कभी नहीं छोड़ती.

  • 6/11

हाल ही में बानी ने दो पंजाबी गाने 'अट्ट तेरा यार' और 'रात जश्न दी' में काम किया और उनके यह दोनों गाने काफी ज्यादा हिट हुए.

Advertisement
  • 7/11

बानी इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी फोटोज शेयर करती हैं.

  • 8/11

बानी के इंस्टाग्राम पर छह लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. इसके साथ-साथ वह ट्विटर पर भी एक्टिव रहती हैं.

  • 9/11

बानी जिम में भी काफी वक्त बिताती हैं.

Advertisement
  • 10/11

इंस्टाग्राम पर होलिडे मनाने के भी काफी फोटो हैं. बीच पर मौजूद बानी की इस तस्वीर को फैन्स ने काफी पसंद किया है.

  • 11/11

जिम में एक्सरसाइज करती बानी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement