एशिया करेरा
सभी एडल्ट स्टार्स अपने करियर में कुछ और करने के लिए इंडस्ट्री को नहीं छोड़ते. कुछ को एक साधारण जिंदगी चाहिए होती है. फेमस स्टार एशिया करेरा ने साल 2003 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. इसके बाद वे हाउसवाइफ बन गईं. साथ ही अपने बच्चों को पालने में समय लगाने लगीं.
जिजेल लीओन
जिजेल लीओन एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने एक साधारण नौकरी करने के लिए और साधारण जीवन जीने के लिए इंडस्ट्री को छोड़ दिया था. अब वे रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं.
ह्यूस्टन
साल 2012 में फेमस एडल्ट स्टार ह्यूस्टन ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. उन्हें एक मैगजीन ने सर्जरी से बना हुआ कार्टून बॉम्बशेल बुलाया गया था. बाद में ह्यूस्टन ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बड़े खुलासे किए थे.
लीसा एन
पॉपुलर स्टार लीसा एन ने लगभग 500 एडल्ट फिल्मों में काम किया था. साल 2014 में उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कहा और स्पोर्ट्स रेडियो पर्सनालिटी बनीं. इसके बाद उन्होंने एक बूट कैंप की स्थापना की, जो महिलाओं और पुरुषों की इंडस्ट्री में जाने में मदद करता है.
मिया खलीफा
मिया ने साल 2015 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहा था. उन्होंने अहज 3 महीनों के लिए ही इंडस्ट्री में काम किया, इसके बाद किनारा कर लिया. इसके बाद उन्होंने स्पोर्ट्स कमेंटेटर, वेब कैम मॉडल, सोशल मीडिया पर्सनालिटी सहित कई तरह के काम किए हैं. इस समय वे एडल्ट वेबसाइट्स से अपने वीडियो हटवाने की कोशिश में लगी हुई हैं.
रेलीन
रेलीन ने साल 2001 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था और अपनी रियल एस्टेट कंपनी को खोला था. हालांकि आर्थिक दिक्कतों का सामने करने की वजह से वे एडल्ट फिल्मों में वापस आई थीं. इसके कुछ सालों बाद उन्होंने दोबारा इंडस्ट्री से किनारा कर लिया.
साशा ग्रे
साशा ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ टीवी इंडस्ट्री में जगह बना ली थी. इसके बाद उन्होंने अपना फीचर फिल्म डेब्यू फिल्म द गर्लफ्रेंड एक्सपीरियंस से किया. साथ ही उन्होंने कैनेडियन ब्लैक कॉमेडी हॉरर फिल्म स्मैश कट में भी काम किया है.
स्किन डायमंड
स्किन ने 2016 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. उन्हें गाने लिखने और एक्टिंग का शौक था, जिसे पूरा करने के लिए वे एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से आगे बढ़ गईं. इसके बाद उन्होंने अपने म्यूजिक प्रोजेक्ट को लॉन्च किया, जिसमें उन्होंने फायर नाम के गाने को गाया था. ये उनका पहला गाना था. इस गाने को स्किन ने अपने असली नाम रेलिन जॉय के नाम से रिलीज किया था.
सनी लियोनी
सनी लियोनी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हुआ करती थीं. उन्होंने ना सिर्फ एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम किया बल्कि अपनी खुद की फिल्में भी प्रोड्यूस कीं. हालांकि बाद में उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कहकर बॉलीवुड में करियर बनाना सही समझा. सनी पहले रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया.