बॉलीवुड में इनदिनों क्या इन है? बॉलीवुड में इनदिनों सिर्फ और सिर्फ दिवाली पार्टी की धूम देखने को मिल रही है. आए दिन बॉलीवुड की कई हस्तियां दिवाली पार्टी की मेजबानी करती नजर आ रही हैं. और इन दिवाली स्पेशल पार्टियों में सितारे अपनी स्टाइल स्टेटमेंट से फैन्स को इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं. आइए देखें एकता कपूर की पार्टी में कौन से बॉलीवुड सितारे आए नजर:
जल्द ही अपने प्रोडक्शन बैनल तले बन रही फिल्म वीरे दी वेडिंग लेकर आ रहीं एकता कपूर की इस पार्टी में जाने माने बॉलीवुड स्टार्स से लेकर कई टीवी एक्टर्स ने भी शिरकत की.
एकता की दिवाली पार्टी में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ट्रेडिशनल अवतार में परफेक्ट नजर आए.
पति बोनी कपूर के साथ सिल्क अनारकली में श्री देवी बेहद खूबसूरत नजर आईं.
मुंबई के जाने माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा अपनी साली शमिता शेट्टी के साथ एकता कपूर की पार्टी में नजर आए. शमिता धोती स्टाइल पेंट्स के साथ क्रोप टॉप में नजर आईं.
इस दिवाली पार्टी में संजय दत्त और मान्यता ने कपल कलर कोड स्टाइल में एंट्री की. मान्यता काले रंग की साड़ी में पहुंची और संजय दत्त काले रंग के पठानी कुर्ते में खूब नजर आए.
इनदिनों प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रहीं एक्ट्रेस एषा देओल पति के साथ इस पार्टी में पहुंची. ब्लैक ड्रेस में पहुंची एषा का बेबी बंप भी नजर आया.
एकता कपूर की पार्टी में सारा अली खान पर मीडिया की निगाहें टिकी रहीं. इनदिनों फिल्म बदरीनाथ की शूटिंग में व्यस्त सारा अली खान ब्लैक रंग की अनारकली ड्रेस में बेहतरीना दिखीं.
बॉलीवुड में अब तक सभी हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का ट्रेडिशनल आउटफिट अट्रैक्टिव नजर आया. गोल्डन ऑफ व्हाइट ड्रेस के साथ चोकर स्टाइल ज्वैलरी की मैंचिंग शानदार दिखी.
न्यूटन फिल्म के हिट के बाद अपनी अगली फिल्म शादी में जरूर आना की रिलीज की तैयारी में जुटे एक्टर राजकुमार राव पार्टी में इस अंदाज में पहुंचे.