Advertisement

मनोरंजन

दिल्ली की ये लड़की अमेरिका की रही टॉप पॉर्न स्टार

aajtak.in
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • 1/7

पॉर्न एक्ट्रेस के तौर पर नाम कमाने वाली इस हुसन-ए-मलिका प्रिया राय का आज जन्मदिन है. प्रिया राय का जन्म 25 दिसंबर, 1977 को हुआ था.

  • 2/7

दरअसल प्रिया राय भारतीय-अमेरिकी मूल की पॉर्न फिल्म एक्ट्रेस हैं. प्रिया का पूरा नाम प्रिया अंजलि राय है.

  • 3/7

प्रिया जब दो साल  की थीं, तब वे अपने माता-पिता के साथ दिल्ली से अमेरिका चली गयी थीं. प्रिया जब छोटी थीं, तो उन्हें एक अमेरिकी दंपति ने गोद लिया था.

Advertisement
  • 4/7

प्रिया मिनियापोलिस, मिनेसोटा में पली-बढ़ीं, तथा एरिज़ोना राज्य विश्वविद्यालय भी गईं, परन्तु इन्होंने अपनी पढाई 'वयस्क मॉडल' बनने के लिए बीच में ही छोड दी.

  • 5/7

शुरू किया. वे अश्लील फिल्मो में कदम रखने से पहले 12 साल तक स्ट्रीपर थीं. प्रिया अंजलि राय ने पॉर्न इंडस्ट्री में आने के बावजूद अपने भारतीय नाम को बरकरार रखा.

  • 6/7

प्रिया ने अपना कैरियर मॉडलिंग, फैशन और स्विमवियर से प्रिया राय मानती हैं कि उनका भारतीय चेहरा उन्हें पॉर्न इंडस्ट्री के बाकी लोगों से अलग करता है. प्रिया ने कहा कि सांवले रंग की किसी औरत के लिए ए-लिस्ट वाले एंटरटेनर्स में जगह बनाना
काफी मुश्किल काम है. लेकिन जैसे देखते ही देखते प्रिया इस इंडस्ट्री में इतनी मशहूर हुई कि उन्होंने एडल्ड इंडस्ट्री के कई अवॉर्ड्स जीते और नोमिनेट भी हुईं.

Advertisement
  • 7/7

प्रिया राय कहती हैं, 'मेरी खासियत ओल्डर स्टफ है. मैं थोड़ी हटकर हूं और यह एक फायदा हो सकता है.' प्रिया राय के बिग बॉस 6 में आने को लेकर भी मीडिया में जबरदस्त चर्चा थी. प्रिया ने हॉलीवुड हॉरर फिल्म ISIS RISING में भी अभि‍नय किया. प्रिया ने साल 2013 से प्रिया ने एडल्ड फिल्मों से अलविदा कह दिया था, उन्होंने मेन स्ट्रीम में एक्टिंग करने की इच्छा जाहिर की थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement