Advertisement

मनोरंजन

लॉकडाउन: उर्वशी रौतेला ने फैन्स के लिए शुरू किया #BodyByUrvashi चैलेंज

aajtak.in
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आजकल फैन्स को फिटनेस के लिए प्रेरित करने में लगी हुई हैं. इनके लिए उन्होंने एक चैलेंज की शुरुआत भी की है.

इस चैलेंज में लॉकडाउन के बीच फिट रहने का संदेश फैन्स को दिया है.

  • 2/7

उर्वशी रौतेला, फिल्म इंडस्ट्री की फिट एक्ट्रेसेज में से हैं. ऐसे में उन्होंने बॉडी बाय उर्वशी चैलेंज की शुरुआत की है. जहां फिल्म इंडस्ट्री के सितारे घर पर रहकर अपनी फिटनेस का ख्याल रख रहे हैं, वहीं वे चाहते हैं कि बाकी लोग भी ऐसा ही करें.

  • 3/7

उर्वशी ने वर्कआउट करते हुए अपनी फोटो शेयर की और लिखा, 'फोकस, प्रेरणा, समर्पण. चलो, अब कोई बहाना नहीं. क्वारनटीन में #BodyByUrvashi चैलेंज. मैं उम्मीद करती हूं कि इस समय सब हेल्थी हैं. सुरक्षित रहें.

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि कुछ दिनों पहले उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स को वर्चुअल डांस मास्टर क्लास की जानकारी दी थी. इस क्लास में उर्वशी ने लोगों को फ्री में जुंबा और लैटिन डांस सिखाया.


  • 5/7

उनका सेशन उन सभी के लिए मुफ्त है, जो अपना वजन कम करना चाहते हैं और ये डांस फॉर्म सीखना चाहते थे. इस सेशन में, उन्होंने जुम्बा और लैटिन डांस सिखाया. टिकटॉक पर इस डांस मास्टरक्लास के चलते 1.8 करोड़ लोग उर्वशी के साथ जुड़े थे. इससे उर्वशी को पांच करोड़ रुपये मिले, जिसे उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दान कर दिया.

  • 6/7

बता दें कि उर्वशी रौतेला को फिल्म हेट स्टोरी 4, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, सनम रे, पागल्पंती आदि के लिए जाना जाता है.

Advertisement
  • 7/7

वे जल्द ही फिल्म वर्जिन भानुप्रिया में नजर आएंगी. इस फिल्म का एक आइटम नंबर हाल ही में आया है.

Photos: Urvashi Rautela Official Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement