Advertisement

मनोरंजन

LFW2017 में MALFUNCTION का शि‍कार हुईं चित्रांगदा!

aajtak.in
  • 19 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • 1/6

फैशन फ्रीक्स को साल के खास इवेंट लैक्मे फैशन वीक का बेसब्री से इंतजार रहता है. रनवे पर मॉडल, एक्ट्रेस का शोस्टॉपर अंदाज हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों को हैरान कर रहा है. लैक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन एक्ट्रेस चित्रांगदा सि‍ं‍ह  ने रैंप पर वॉरियर प्रिंसेस के अंदाज में उतरीं. इस लुक में एक्ट्रेस से नजरों को हटाना मुश्किल था लेकिन रनवे पर चलते समय ये एक्ट्रेस मालफंक्शन का शि‍कार हो गईं.

  • 2/6

बॉलीवुड की डस्की ब्यूटी चित्रागंदा डिजाइनर नेहा अग्रवाल की कलेक्शन के लिए शोस्टॉपर बनीं. रैंप पर चित्रागंदा का अंदाज काति‍लाना था.

  • 3/6

मधुबनी प्रिंट से सजी लॉन्ग ड्रेस में रैंप वॉक करती हुई चित्रागंदा निप स्‍लिप का शि‍कार हो गईं.

Advertisement
  • 4/6

रैंप पर इस ड्रेस में चित्रागंदा की खूबसूरती का कोई मुकाबला नजर नहीं आया लेकिन ड्रेस के डीप फ्रंट कट की वजह से ड्रेस हलकी सी खि‍सक गई.

  • 5/6

चित्रागंदा की इस फिशकट पैटर्न की ड्रेस पर पीकॉक डिजाइन और बेहतरीन कलर कंट्रास्ट को बेस्ट एथनीक ड्रेस कहा जाए तो गलत नहीं.

  • 6/6

फैशन रनवे पर चित्रागंदा पहली एक्ट्रेस नहीं हैं जो ड्रेस स्लिप होने का शि‍कार हुईं हैं. इससे पहले नरगिस फाखरी, कंगना रनोट भी मालफंक्शन का शि‍कार हो चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement