Advertisement

मनोरंजन

चीनी कम के 13 साल पूरे, इतना बदल चुकी है फिल्म में नजर आई बच्ची 'सेक्सी'

aajtak.in
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • 1/8

साल 2007 में आई अमिताभ बच्चन-तबू की फिल्म चीनी कम को 13 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म तो याद होगा और फिल्म के कैरेक्टर्स भी. लेकिन इस फिल्म में 'सेक्सी' नाम की वो बच्ची याद है जिसने फिल्म में एक बीमार बच्ची का बेहतरीन किरदार निभाया था. स्वीनी खारा नाम है उस बच्ची का और वो इन 13 सालों में काफी बदल चुकी हैं.

  • 2/8

चीनी कम में स्वीनी ने अमिताभ की पड़ोसी और इकलौती दोस्त का रोल प्ले किया था. फिल्म में वे एक कैंसर पेशेंट बनी थीं जिसे अमिताभ प्यार से सेक्सी बुलाते थे.

  • 3/8

उनके इस किरदार के चलते उन्हें पहचान मिली. खुद स्वीनी ने एक फोटो शेयर कर चीनी कम में उनके रोल को मिली पहचान के बारे में बताया था जब पहली क्लास की किताब में चाइल्ड आर्ट‍िस्ट्स के नाम में उनका भी नाम शामिल था.

Advertisement
  • 4/8

स्वीनी अब बड़ी हो चुकी हैं और अब शायद ही लोग उन्हें पहचान पाए. लेकिन उन्होंने फिल्मों और सीरियल्स में जिन किरदारों को निभाया, उसे लोग आज भी याद रखते हैं. चीनी कम के अलावा बा बहू और बेबी सीरियल में चैताली के रोल में भी स्वीनी को काफी सराहना मिली थी.

  • 5/8

उनके यादगार किरदारों में श्वेता का रोल भी है, जिसे उन्होंने सीआईडी में निभाया था. इसके अलावा स्वीनी बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट सीरियल दिल मिल गए और जिंदगी खट्टी मिठी में भी नजर आ चुकी हैं.

  • 6/8

स्वीनी ने परिणीता, ऐलान, चिंगारी, हरी पुत्तर, पाठशाला, कालो: द डेजर्ट विच, दिल्ली सफारी, एमएस धोनी फिल्मों में भी काम किया है. उनकी एक्ट‍िंग हर बार लोगों को पसंद आई है.

Advertisement
  • 7/8

स्वीनी सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वे अक्सर देश-विदेश में घूमने की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.   

  • 8/8

वहीं बात करें फिल्म चीनी कम की तो यह एक रोमांट‍िक कॉमेडी मूवी थी. इसमें एक 64 साल के आदमी (अमिताभ बच्चन) को अपने से 34 साल की लड़की (तब्बू) से प्यार हो जाता है. फिल्म में अमिताभ ने बुद्देव गुप्ता का और तब्बू ने नीना वर्मा का किरदार निभाया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी.


Photos: Swini Khara Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement