Advertisement

मनोरंजन

जब ब्रेकअप के बाद सेलेब्स ने किया Ex को बेनकाब, खूब हुई जुबानी जंग

aajtak.in
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • 1/8

कहते हैं प्यार में इंसान अंधा हो जाता है. वो पार्टनर की बड़ी से बड़ी बात को नजरअंदाज कर देता है. लेकिन जैसे ही प्यार का भूत सिर से उतरता है पार्टनर की गलतियां और कमियां उभरकर सामने आने लगती हैं. ये फेज आम लोगों के ही नहीं बल्कि सेलेब्स की जिंदगी में भी आता है.


नेहा कक्कड़ और सना खान का मामला हालिया है. जहां ब्रेकअप के बाद सेलेब्स ने अपने एक्स की दुनिया के सामने पोल खोली है. जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में जिन्होंने ब्रेकअप के बाद एक्स को एक्सपोज किया.

  • 2/8

सना खान-मेल्विन लुईस
सना खान ने ब्रेकअप के बाद एक्स बॉयफ्रेंड पर चीटिंग का आरोप लगाया. इतना ही नहीं सना खान ने मेल्विन की बेवफाई को लेकर कई खुलासे भी किए. सना ने बताया कि कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में रहने के अलावा मेल्विन ने एक छोटी लड़की को प्रेग्नेंट भी किया था. सना खान ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं. तकरीबन 20 दिन तक एक्ट्रेस नींद की गोलियां लेकर सोई थीं.

  • 3/8

नेहा कक्कड़-हिमांश कोहली
नेहा और एक्टर हिमांश कोहली के प्यार और ब्रेकअप को दुनिया ने देखा. अलग होने के बाद नेहा डिप्रेशन में चली गई थीं. वे रियलिटी शो में कई बार रोती हुई दिखीं. नेहा-हिमांश के ब्रेकअप की वजह तो कभी सामने नहीं आई. लेकिन इस ब्रेकअप पर नेहा को लोगों का सपोर्ट मिला और हिमांश को लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा.

Advertisement
  • 4/8

अध्ययन सुमन-कंगना रनौत
अध्ययन सुमन ने ब्रेकअप के कई सालों बाद कंगना रनौत को लेकर बड़े खुलासे किए थे. अध्ययन ने आरोप लगाए थे कि कंगना उनके साथ मारपीट करती थीं. वे काला जादू करती थीं. अध्ययन ने कहा था- कंगना ने मेरे मुंह पर जोरदार थप्पड़ मारा था. थप्पड़ इतना तेज था कि मेरी आंखों से आंसू आ गए थे. कार में बैठने के बाद मुझे और मारा. घर पहुंचने के बाद सैंडल भी फेंक कर मारी.

  • 5/8

कंगना रनौत-आदित्य पंचोली
कंगना जब इंडस्ट्री में नई आई थीं तब उनका आदित्य पंचोली संग अफेयर था. ब्रेकअप के सालों बाद कंगना ने आदित्य की पोल खोली. एक्ट्रेस ने आदित्य पर हिंसा और हाउस अरेस्ट का आरोप लगाया था. एक इंटरव्यू में कंगना ने आदित्य का बिना नाम लिए कहा था- ''वह आदमी मेरे पिता की उम्र का था. उसने मुझे सिर पर बहुत तेज चोट पहुंचाई. उस वक्त मेरी उम्र 17 साल थी. मेरे सिर से खून भी निकल रहा था. मैंने अपनी सैंडल उतारकर उसके सिर पर मारा. उसके सिर से भी खून निकला. मैंने उसके खिलाफ एफआईआर भी करवाई.''

  • 6/8

कंगना रनौत-ऋतिक रोशन
ऋतिक संग कंगना के ब्रेकअप का विवाद किसी से छिपा नहीं है. ऋतिक से अलग होने के बाद कंगना ने एक्टर पर कई सारे इल्जाम लगाए थे. ऋतिक ने कभी कंगना संग अपने रिश्ते को नहीं स्वीकारा. लेकिन कंगना दावा ठोंक कर ऋतिक संग अपने रिश्ते का सबूत देती रहीं. महीनों तक दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ी.

Advertisement
  • 7/8

दीपिका पादुकोण-रणबीर कपूर
कभी दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर रिलेशनशिप में थे. ब्रेकअप का गम दीपिका के लिए किसी बड़े धक्के से कम नहीं था. वो डिप्रेशन में चली गई थीं. ब्रेकअप के बाद दीपिका सोनम कपूर के साथ कॉफी  विद करण में दिखी थीं. जहां दीपिका ने रणबीर की प्लेबॉय और कैसेनोवा इमेज को हाईलाइट किया था.

  • 8/8

शिल्पा शेट्टी-अक्षय कुमार

शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार संग ब्रेकअप के बाद उनकी प्लेबॉय इमेज को दुनिया के सामने रखा था. शिल्पा ने अक्षय पर धोखा देने का आरोप लगाया था. एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा था- मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो मुझे धोखा देंगे. अक्षय ने मेरा इस्तेमाल किया और जब कोई और मिला तो अपनी सहूलियत के हिसाब से मुझे छोड़ भी दिया. मैं उनसे बहुत अपसेट थी. ये भूलना आसान नहीं था.

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement