Advertisement

मनोरंजन

ड्रीम टीम के लिए कटरीना रवाना, रितिक ने प्रमोट की 'मोहेनजो दारो'

aajtak.in
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • 1/17

मुंबई के एक मॉल में अपनी फिल्म 'मोहेनजो दारो' के प्रमोशन के दौरान रितिक रोशन अपनी एक फैन को गले लगाते हुए.

  • 2/17

'मोहेनजो दारो' की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े डायरेक्टर आशुतोष ग्वारिकर के साथ फिल्म के रिलीज से पहले महबूब स्टूडियो में नजर आईं.

  • 3/17

करण जौहर की ड्रीम टीम के साथ रवाना होने से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा मेहबूब स्टूडियो के बाहर नहर आए.

Advertisement
  • 4/17

12 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म रुस्तम की स्टार कास्ट प्रमोशन के लिए दिल्ली के हंसराज कॉलेज में पहुंची.

  • 5/17

बेटी सुहाना संग शाहरुख खान इंटरनेशल एयरपोर्ट पर नजर आए.

  • 6/17

शाहरुख के बेटे आर्यन खान भी एयरपोर्ट पर नजर आए.

Advertisement
  • 7/17

करण जौहर की ड्रीम टीम के लिए लॉस एंजेलिस के लिए रवाना हुईं परिणीति चोपड़ा इस अंदाज में नजर आईं.

  • 8/17

करण जौहर की ड्रीम टीम का हिस्सा बनने के लिए आलिया भट्ट भी रवाना हुईं.

  • 9/17

US के कई शहरों में आयोजित होने जा रहे करण जौहर के ड्रीम टीम शो के लिए आदित्य रॉय कपूर भी रवाना हुए.

Advertisement
  • 10/17

एयरपोर्ट पर कटरीना कैफे ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. कटरीना भी ड्रीम टीम के लिए रवाना हुईं.

  • 11/17

जैकलीन फर्नांडिस अपने बर्थडे की शाम एयरपोर्ट पर बेहद खुश नजर आईं. जैकलीन भी ड्रीम टीम का हिस्सा बनने के लिए US रवाना हुईं.

  • 12/17

सोनम कपूर लॉन्ग ब्लैक ओवरकोट में नजर आईं.

  • 13/17

ड्रीम टीम के लिए करण जौहर ने अपनी फ्लाइट मिस करदी जिसके चलते वह दूसरी फ्लाइट से रवाना हुए.

  • 14/17

करण जौहर की तरह वरुण धवन ने भी ड्रीम टीम के लिए अपनी फ्लाइट मिस कर दी और फिर वह दूसरी फ्लाइट से रवाना हुए.

  • 15/17

मेहबूब स्टूडियो में अपनी टीम की एक मेंबर के साथ चिल आउट मूड में नजर आईं दीपिका पादुकोण.

  • 16/17

स्वच्छ भारत की एड लॉन्च पर एक्ट्रेस कंगना रनोट सफेद रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं.

  • 17/17

एम एस धोनी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म एम एस धोनी- The untold story के ट्रेलर लॉन्च पर नजर आए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement