Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: ऐसे मनाया CELEBS ने रक्षाबंधन का त्योहार

aajtak.in
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST
  • 1/19

रक्षाबंधन का त्योहार पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. सिर्फ भारत ही नहीं, भारतीय जहां भी रहे तो इस दिन को बहुत अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं. बॉलीवुड सिलेब्स ने भी यह दिन अपने भाई-बहनों के साथ मनाया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.

  • 2/19

कंगना ने रक्षाबंधन को अपने भाई के साथ मनाया. हाल ही में नेपोटिज्म विवाद में कंगना के भाई का नाम इस आया था कि बॉलीवुड की क्वीन अक्षत को सपोर्ट कर रही हैं.

  • 3/19

परिणीति‍ ने सोशल मीडिया पर अपने भाइयों की फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा है कि सहज और श‍ि‍वांग- मुझे पता ही नहीं चला कि कब तुम दोनों इतने बड़े हो गए.

Advertisement
  • 4/19

अब ये तस्वीर है बॉलीवुड के बाजीराव यानी रणवीर सिंह की. उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर इस फोटो को शेयर किया.

  • 5/19

टीवी की फेवरेट बहुओं में से एक इशि‍ता यानी दिव्यांका त्रिपाठी ने भी अपने भाई के तस्वीर शेयर की.

  • 6/19

संजय कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर किया, जिसमें उनकी बेटी शनाया कपूर, अर्जुन कपूर और मोहित मारवाह को राखी बांध रही हैं.

Advertisement
  • 7/19

बिपाशा बासु का अपना कोई भाई नहीं है. वो फैशन डिजाइनर रॉकी एस को ही अपना भाई मानती हैं. उन्होंने रॉकी एस को ही राखी बांधी और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- लकी लोगों को ही ऐसा भाई मिलता है.

  • 8/19

एक्टर कुणाल खेमू ने अपनी छोटी बहन करिश्मा खेमू से राखी बंधवाई और तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की.

  • 9/19

रितिक रोशन को उनकी बहन सुनैना रोशन ने राखी बांधी.

Advertisement
  • 10/19

प्रियंका चोपड़ा आजकल काम के सिलसिले में यूएस में हैं. इस बार वो रक्षाबंधन अपने छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ नहीं मना पाईं. उन्होंने पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने भाई को विश किया.

  • 11/19

फुकरे के एक्टर वरुण शर्मा ने अपनी बड़ी बहन से राखी बंधवाई. वरुण ने तस्वीर शेयर किया जिसमें काजू की कतली से भरा हुआ प्लेट नजर आ रहा था.

  • 12/19

एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर भाई तुषार कपूर और भांजे लक्ष्य कपूर के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें विश किया.

  • 13/19

सुजैन खान की बहन फरहा अली खान ने रितिक रोशन और अजय अरोड़ा को राखी बांधी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि जायद आज शूटिंग कर रहे हैं इसलिए वो उन्हें कल राखी बांधेगीं.

  • 14/19

जेनिलिया डिसूजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी सेरेमनी की एक तस्वीर पोस्ट किया, जिसमें उनके छोटे भाई निगेल उन्हें अपने हाथ से कुछ खिला रहे हैं.

  • 15/19

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने तस्वीर शेयर की, जिसमें रणबीर कपूर के हाथ में राखियां बंधी हुई नजर आ रही हैं.

  • 16/19

यामी गौतम ने भी अपने छोटे भाई को राखी बांधी और तस्वीर शेयर की.

  • 17/19

दिया मिर्जा ने भी अपने भाई को राखी बांधते हुए तस्वीर पोस्ट की.

  • 18/19

सिंगर तुलसी कुमार ने रक्षाबंधन अपनी बहन कौशाली कुमार और भाई भूषण कुमार के साथ मनाया.

  • 19/19

सागरिका घाटगे ने अपने छोटे भाई संग तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें विश किया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement