Advertisement

मनोरंजन

श्रीदेवी से माधुरी तक, इन एक्ट्रेसेस ने पिता-बेटे संग किया ऑनस्क्रीन रोमांस

aajtak.in
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST
  • 1/6

फिल्म इंडस्ट्री में कई बार ऐसे संयोग होते हैं, जिनके बारे में मालूम पड़ने पर बेहद हैरानी होती है. पर्दे पर रोल की डिमांड और स्क्रीन प्रेजेंटेशन को ज्यादा महत्व दिया जाता है. इसलिए बहुत बार ऐसा होता है जब एक्ट्रेसेस अपने से बड़े या छोटे हीरो संग सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करती हैं. क्या आप जानते हैं बी-टाउन में भी ऐसे संयोग हुए हैं. जब एक्ट्रेसेस ने रियल लाइफ पिता-बेटे के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया हो.

  • 2/6

धर्मेंद्र-डिंपल कपाड़िया-सनी देओल
डिंपल कपाड़िया और सनी देओल साल 1984 में फिल्म मंजिल मंजिल में साथ आए थे. फिर 1991 में डिपंल ने फिल्म मस्त कलंदर में धर्मेंद्र संग स्पेस शेयर किया था. इसी साल डिंपल-धर्मेंद्र की फिल्म दुश्मन देवता भी रिलीज हुई थी. जिसमें दोनों का किसिंग सीन था.

  • 3/6

धर्मेंद्र-श्रीदेवी-सनी देओल
ये पहली बार था जब किसी एक्ट्रेस ने पहले बेटे के साथ काम किया हो. फिर पिता के साथ. श्रीदेवी ने सनी देओल के साथ फिल्म चालबाज और राम अवतार में काम किया था. वहीं 1990 में श्रीदेवी ने मूवी नाका बंदी में धर्मेंद्र संग स्क्रीन शेयर किया था.

Advertisement
  • 4/6

राज कपूर-हेमा मालिनी-रणधीर कपूर
दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी ने राज कपूर के साथ सपनों के सौदागर में काम किया था. उन्होंने रणधीर कपूर के साथ हाथ की सफाई में स्क्रीन शेयर किया. यहां तक कि हेमा ऋषि कपूर के साथ एक चादर मैली सी में भी काम कर चुकी हैं.

  • 5/6

विनोद खन्ना-माधुरी दीक्षित-अक्षय खन्ना
माधुरी दीक्षित ने ऑनस्क्रीन विनोद खन्ना और अक्षय खन्ना दोनों के साथ रोमांस किया है. 1988 में आई फिल्म दयावान में माधुरी को विनोद खन्ना के साथ कास्ट किया गया था. तब माधुरी 20 साल की थीं और विनोद खन्ना 42 साल के थे. दोनों की केमिस्ट्री ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 9 साल बाद माधुरी ने मूवी मोहब्बत में अक्षय खन्ना संग काम किया था.

  • 6/6

धर्मेंद्र-अमृता सिंह-सनी देओल

अमृता सिंह ने फिल्म बेताब से डेब्यू किया था. इसमें उनके साथ सनी देओल लीड रोल में थे. फिर 6 साल बाद अमृता सिंह ने धर्मेंद्र के साथ मूवी सच्चाई की ताकत में काम किया था. इस फिल्म में अमृता ने धर्मेंद्र की पत्नी का रोल किया था.

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement