Advertisement

मनोरंजन

सनी ने बेटी के बारे में कही ऐसी बात, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

aajtak.in
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST
  • 1/7

सनी लियोनी और उनके पति का परिवार बढ़ गया है. इनकी जिंदगी में एक बच्ची आ गई है. सनी मां बन गई हैं. जी हां, सनी ने एक बेटी को गोद लिया है. यह बच्ची महाराष्ट्र के लातूर की है. इसका ऑफिशि‍यल नाम नि‍शा कौर वेबर है.

  • 2/7

हाल ही में मुम्बई में एक इवेंट के दौरान सनी अपने फैन्स के बीच आईं और जब मीडिया इंटरैक्शन हुआ तो सनी से उनके मदरहुड के बारे में सवाल पूछा गया.

  • 3/7

सनी ने बड़े ही खुशी के साथ कहा कि वो बेहद खुश है और वो बता नहीं सकती कि ये फीलिंग कैसी है. साथ ही सनी ने ये भी कहा कि जब उनकी बच्ची उन्हें देखती है और मुस्कुराती है तो वो उन्हें देख कर पिघल जाती है और उन पर खूब प्यार लुटाती हैं.  सनी एक कम्पलीट फैमिली पाकर बेहद खुश हैं.

Advertisement
  • 4/7

हाल ही में बच्चों के साथ वक्त बिताने के बारे में सनी ने बताया था, 'मेरी बच्चों से खूब बनती है. वाकई हम दिल से मिलते हैं.. लगभग पागलों के जैसे. एक बार तो एक बच्चा अपनी मां के साथ जाने को भी तैयार नहीं था, उसे सिर्फ मेरे पास रहना था... वाकई अजीब स्थिति बन गई थी. मुझे बच्चे बेहद प्यारे लगते हैं. खुशकिस्मत रही तो एक दिन मेरी गोद में भी बेबी होगा और उस दिन खुदा की खूब शुक्रगुजार रहूंगी. '


  • 5/7

बता दें कि शाहरुख खान का बेटा अबराम और आमिर खान का बेटा आजाद सरोगेसी से हुए हैं. करण जौहर और तुषार कपूर भी सरोगेसी की मदद से सिंगल डैड बने हैं.

  • 6/7

कृष्णा अभिषेक इस लिस्ट में हाल ही में जुड़े हैं. ये सितारे भी सनी लियोनी की तरह बच्चे गोद लेकर उसकी जिंदगी संवार सकते थे.

Advertisement
  • 7/7

PHOTOS: YOGEN SHAH

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement