Advertisement

मनोरंजन

आसिम के प्यार पर बोलीं हिमांशी, परिवार खिलाफ तो नहीं करूंगी डेट

aajtak.in
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना ने एक बार फिर एंट्री की थी. हिमांशी खुराना आसिम रियाज का कनेक्शन बनकर घर में पहुंची थीं. यहां दोनों के बीच लव केमिस्ट्री देखने को मिली थी.

  • 2/10

हिमांशी खुराना ने घर से बाहर आने के बाद स्पॉटबॉय से बातचीत में कई निजी पहलुओं के बारे में बताया. हिमांशी खुराना ने साफ कहा कि आसिम का परिवार अगर राजी नहीं होगा तो वह इस रिश्ते को आगे लेकर नहीं जाएंगी.

  • 3/10

हिमांशी खुराना ने बताया, 'घर में एंट्री करने से पहले असीम का भाई उमर रियाज मुझसे मिला था. उन्होंने मुझे घर में आसिम से शादी के बारे में बात नहीं करने के लिए कहा था. दरअसल वह नहीं चाहते थे कि मैं किसी विवाद में फंसू.'

Advertisement
  • 4/10

हिमांशी बोलीं- मैंने आसिम को नहीं बताया कि उसके परिवार ने घर के बाहर मुझे क्या कहा है. मैं भी इतना बड़ा फैसला अचानक नहीं लेने जा रही थी.

  • 5/10

हिमांशी से जब पूछा गया कि आसिम के भाई उमर रियाज ने आपके समर्थन में अभी तक कुछ नहीं कहा तो उन्होंने कहा कि यह बहुत निराश करने वाला है.

  • 6/10

इसके बाद हिमांशी ने बताया कि अगर आसिम का परिवार राजी नहीं होगा तो क्या वह उनसे शादी करेंगी. हिमांशी ने कहा, 'मेरे लिए आसिम के परिवार का राजी होना बहुत जरूरी है. मैं नहीं चाहती कि आसिम मेरे लिए अपने परिवार से लड़ाई करे.'

Advertisement
  • 7/10

हिमांशी खुराना से जब उनके पुराने रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब सब खत्म हो चुका है. उसके और मेरी तरफ से भी.

  • 8/10

हिमांशी ने कहा, 'मैंने आसिम को बोल दिया है कि आप बाहर आकर सबसे बात कर लो. अगर सब ठीक हो जाता है तो आप मेरे पास आना और फिर हम आगे चीजें लेकर जाएंगे.'

  • 9/10

हिमांशी ने आसिम रियाज से शादी करने पर भी हां कर दी है. हिमांशी ने कहा, 'मैं सच्चा रिश्ता चाहती हूं. वो रिलेशनशिप बढ़ाने का फायदा क्या जो आगे जाकर खत्म होना हो. मैं शादी के बारे में सोच रहा हूं.'

Advertisement
  • 10/10

फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement