Advertisement

मनोरंजन

असीम रियाज से पहले बिग बॉस में इन कपल ने किया प्यार का इजहार

aajtak.in
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST
  • 1/6

यूं तो बिग बॉस एक फैमिली शो है, लेकिन शो के हर सीजन में कुछ रोमांटिक लव स्टोरीज जरूर देखने को मिलती हैं. बिग बॉस के घर में बने कुछ लव कनेक्शन्स ऐसे भी हैं, जो लोगों के दिलों पर अपनी एक छाप छोड़ देते हैं. इन कनेक्शन्स का शो की टीआरपी पर भी काफी असर पड़ता है.

वहीं, इस सीजन में बनी हिमांशी खुराना और असीम रियाज की खूबसूरत लव स्टोरी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. आइए आपको बताते हैं उन कपल्स के बारे में जिनकी लव स्टोरी बिग बॉस के घर से शुरू हुई....

  • 2/6

असीम और हिमांशी खुराना-

बिग बॉस के घर में पहली बार मिले असीम रियाज और हिमांशी खुराना के बीच एक खूबसूरत रिश्ता देखने को मिला. शो में दोस्त बने असीम को कब  हिमांशी से प्यार हुआ ये शायद उन्हें भी पता नहीं चला. लेकिन असीम ने हिमांशी के लिए अपने प्यार को अपने दिल में दबाकर रखने के बजाए बहुत ही खूबसूरती से हिमांशी खुराना से अपने प्यार का इजहार किया.

बिग बॉस से निकलने के बाद हिमांशी खुराना अपने फ्रेंड असीम रियाज को एक बार फिर शो में सपोर्ट करने आ रही हैं. हिमांशी को घर में देखकर असीम अब उन्हें नेशनल टेलीविजन पर शादी के लिए प्रपोज करेंगे.

  • 3/6

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी-

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी बिग बॉस के सबसे फेवरेट और चर्चित कपल हैं. बिग बॉस के घर में ही प्रिंस को युविका से प्यार हुआ और उन्होंने शो में ही युविका से अपने प्यार का इजहार भी किया. बिग बॉस से निकलने के बाद भी युविका और प्रिंस का प्यार कम नहीं हुआ बल्कि दोनों ने धूमधाम से शादी रचाई और आज भी ये कपल अपने सच्चे प्यार के लिए जाना जाता है.

Advertisement
  • 4/6

गौहर खान और कुशाल टंडन-

बिग बॉस सीजन 7 ने भी एक प्रेम कहानी को जन्म दिया था. इस लव स्टोरी की हीरोइन थीं गौहर खान और हीरो रफ एंड टफ इमेज वाले टीवी एक्टर कुशाल टंडन. शो में गौहर और कुशाल एक दूसरे को जमकर सपोर्ट करते थे. कुशाल ने शो में ही नेशनल टेलीविजन पर गौहर खान को प्रपोज किया था और गौहर ने भी कुशाल के प्रपोजल को एक्सेप्ट किया था. लेकिन कुछ समय बाद दोनों ने एक दूसरे से दूरियां बना ली थीं.

  • 5/6

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल-

बिग बॉस के घर में करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल का खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिला था. शो के दौरान करिश्मा और उपेन का प्यार परवान चढ़ा. उपेन के साथ रहने के लिए करिश्मा ने अपने बॉयफ्रेंड से भी ब्रेकअप कर लिया था. बिग बॉस के बाद करिश्मा और उपेन कई रियलिटी शो में भी नजर आए. लेकिन कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद करिश्मा और उपेन ने ब्रेकअप कर सभी को चौंका दिया था.


  • 6/6

पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा-

बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा ने भी अपनी रोमाटिंक केमिस्ट्री से खूब सुर्खियां बटोरी. शो के दौरान बंदगी और पुनीश को एक दूसरे से प्यार हो गया था और दोनों की नजदीकियों को कई लोगों ने उनका गेम प्लान भी बताया था. लेकिन शो के बाद भी बंदगी और पुनीश एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों ने अपने अफेयर को ऑफिशियल भी कर दिया है.


(PHOTOS: INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement