Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस: रश्मि को मिला सबसे बड़ा टास्क, शेव करो आईब्रो, फेस पर लगाओ मेहंदी

aajtak.in
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस 13 का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है शो में ड्रामे और लड़ाई-झगड़ों का डोज बढ़ता ही जा रहा है. असीम रियाज बिग बॉस के एलीट क्लब के पहले मेंबर बने. असीम के बाद अब एलीट क्लब का मेंबर बनने का मौका दूसरे घरवालों को मिला है.

  • 2/8

शो की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान एक बार फिर बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगी और एलीट क्लब के दूसरे मेंबर को चुनेंगीं.

  • 3/8

एलीट क्लब का मेंबर चुनने के लिए हिना खान घरवालों को एक टास्क देंगी, जिसमें कंटेस्टेंट्स को दूसरे कंटेस्टेंट्स के कहने पर कुर्बानी देनी होगी.

Advertisement
  • 4/8

पारस छाबड़ा रश्मि देसाई से उनकी आईब्रो को शेव करने के लिए कहेंगे. इसके बद माहिरा शर्मा रश्मि से कहेंगी कि वो अपने मुंह पर मेहंदी लगाएं. ये सुनकर शहनाज गिल काफी शॉक्ड हो जाती हैं.

  • 5/8

इसके बाद हिना खान पारस से पूछती हैं कि क्या ये उनका आखिरी फैसला है, तो पारस हां कहते हैं.

  • 6/8

विशाल आदित्य सिंह आरती को उनके बाल काटने के लिए कहते हैं और आरती भी बाल कटवाने के लिए राजी हो जाती हैं.

Advertisement
  • 7/8

इसी बीच असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच लड़ाई जो जाती है. दोनों के बीच की लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि बिग बॉस उन्हें कंफेशन रूम में बुलाते हैं. सिद्धार्थ गुस्से में बिग बॉस से कहते हैं कि वो शो छोड़कर जाना चाहते हैं.

  • 8/8

अब देखना ये दिलचस्प होगा कि सिद्धार्थ घर छोड़कर जाते हैं या नहीं और बाकी घरवाले एलीट क्लब का मेंबर बनने के लिए क्या कुर्बानी देते हैं.


(PHOTOS: INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement