Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस 13 में होंगे 5 फाइनलिस्ट, फिनाले पर खर्च होंगे करोड़ों!

aajtak.in
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST
  • 1/10

15 फरवरी को बिग बॉस फैंस को मालूम पड़ जाएगा कि कौन सीजन 13 का विनर बनेगा. इस वक्त बिग बॉस हाउस में 8 कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं. आने वाले हफ्तों में कई धमाकेदार ट्विस्ट्स एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे.

  • 2/10

फिनाले के लिए सिर्फ 3 हफ्तों का समय बचा है. मेकर्स ग्रैंड फिनाले की तैयारियों में जुटे हैं. बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले का सेट काफी भव्य होने वाला है.

  • 3/10

खबरें हैं कि मेकर्स बड़ा फिनाले सेटअप तैयार करने की प्लानिंग में हैं. ग्रैंड फिनाले का सेटअप पिछले सीजन्स से कई गुना बेहतर होगा.

Advertisement
  • 4/10

रिपोर्ट्स हैं कि एंडमोल फिनाले एपिसोड के लिए 10-12 करोड़ तक खर्च कर सकता है. ये भी खबर है कि टॉप-2 कंटेस्टेंट्स के बीच लाइव वोटिंग कराई जा सकती है.

  • 5/10

बिग बॉस फैनक्लब पर रिपोर्ट्स हैं कि इस बार फिनाले में 5 फाइनलिस्ट एंट्री करेंगे. बिग बॉस सीजन 5, 8, 12 में भी टॉप-5 कंटेस्टेंट्स फिनाले तक गए थे.

  • 6/10

ग्रैंड फिनाले एपिसोड में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी शिरकत कर सकते हैं. इसी दिन फिल्म सूर्यवंशी का टीजर भी रिलीज किए जाने की चर्चा है.

Advertisement
  • 7/10

रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स ने 6 फरवरी के लिए मॉल टास्क प्लान किया है. इसके लिए मुंबई के दो मॉल के ऑप्शन रखे गए हैं. पहला गोरेगांव का ओबेरॉय ओरबिट मॉल और दूसरी मलाड का इनऑरबिट मॉल. हालांकि इन सभी जानकारियों पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है.

  • 8/10

मालूम हो बिग बॉस 11 में मॉल टास्क के वक्त सुरक्षा के इंतजाम गड़बड़ा गए थे. सिक्योरिटी पूरी तरह फेल हो गई थी. सेलेब्स को देख भीड़ ने आपा खो दिया था.

  • 9/10

खबरें हैं कि सीजन 13 में सिर्फ एलीट क्लब के मेंबर्स को ही मॉल जाने का मौका मिलेगा. अभी सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज एलीट क्लब के मेंबर हैं.

Advertisement
  • 10/10

(सभी तस्वीरों में बिग बॉस होस्ट सलमान खान नजर आ रहे हैं.)

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement