Advertisement

मनोरंजन

सिद्धार्थ संग लड़ाई के बाद इमोशनल हुए असीम, रोते हुए आरती से बयां किया दर्द

aajtak.in
  • 29 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट्स के बीच हो रही लड़ाइयों और हाईवोल्टेज ड्रामे की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. शो में शनिवार के एपिसोड में हाउस ड्यूटी को लेकर असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच गाली-गलौच और धमाकेदार लड़ाई देखने को मिलीं.

  • 2/8

दरअसल, घर की कैप्टन शहनाज असीम रियाज को वॉशरूम साफ करने के लिए कहती हैं. लेकिन हाथ और कमर में दर्द होने की वजह से असीम वॉशरूम ड्यूटी करने से मना कर देते हैं. असीम को लगता है कि सिद्धार्थ ने शहनाज से कहकर उन्हें वॉशरूम की ड्यूटी देने को कहा है.

  • 3/8

असीम गुस्से में शहनाज से कहते हैं कि अपने दोस्त के कहने पर मुझे काम मत दो, ये सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला भड़क जाते हैं और दोनों के बीच जमकर लड़ाई हो जाती है. पारस छाबड़ा भी सिद्धार्थ की तरफ से असीम से लड़ने लगते हैं.

Advertisement
  • 4/8

सिद्धार्थ शुक्ला गुस्से में असीम को उनकी फैमिली को लेकर गंदी-गंदी गालियां देते हैं, जिसे सुनकर असीम अपना आपा खो देते हैं और वो ड्रेसिंग रूम जाकर अपना गुस्सा दरवाजे पर निकालते हैं और जोर-जोर दरवाजे पर मारकर दरवाजा अंदर से तोड़ देते हैं.

  • 5/8

अपनी फैमिली के बारे में सुनकर असीम बिग बॉस पर गुस्सा निकालते हैं और बिग बॉस पर सिद्धार्थ के प्रति बायस्ड होने की बात कहते हैं. रश्मि भी असीम की बात से सहमत नजर आती हैं.

  • 6/8

वहीं, कुछ देर बाद असीम अपनी फैमिली के बारे में गंदा-गंदा सुनकर खुद को रोक नहीं पाते और उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं. हालांकि, असीम अपने इमोशन्स पर कंट्रोल करने की काफी कोशिश करते हैं.

Advertisement
  • 7/8

असीम को इमोशनल होता देखकर आरती उन्हें समझाती हैं. आरती उनसे कहती हैं कि कोई तुम्हें कितनी भी गालियां दे, लेकिन तुम पलटकर किसी को गाली मत देना. असीम रोते हुए कहते हैं इन लोगों ने बहुत गलत किया. हालांकि, बाद में सिद्धार्थ शुक्ला असीम से माफी मांग लेते हैं और दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं.


  • 8/8

(PHOTOS: VOOT)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement