Advertisement

मनोरंजन

ऑडियंस के सामने आसिम ने उतारी शर्ट, वीडियो देख हुए भावुक

aajtak.in
  • 14 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • 1/8

देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 13 का ग्रैंड फिनाले सिर्फ एक ही दिन दूर है. सीजन 13 का विनर कौन होगा? ये सवाल हर किसी के मन में है, जिससे जल्द ही पर्दा उठने वाला है. फिनाले से पहले हर सीजन की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट्स की जर्नी दिखाई जा रही है.

  • 2/8

शो के अपकमिंग एपिसोड में लाइव ऑडियंस के सामने इस सीजन के सबसे पॉपुलर और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट आसिम रियाज की जर्नी दिखाई जाएगी. आसिम को अपने सामने देखकर उनके फैन्स खुशी और एक्साइटमेंट से झूम उठेंगे. आसिम भी अपने फैन्स की डिमांड पर शर्टलेस हो जाएंगे.


  • 3/8

बिग बॉस मेकर्स ने आसिम का जर्नी वीडियो बहुत ही शानदार बनाया है. जर्नी वीडियो में आसिम के हर एक पल को दिखाया जाएगा, जिसने उनकी बिग बॉस की जर्नी को  यादगार बनाया है.

Advertisement
  • 4/8

वीडियो क्लिप में बिग बॉस आसिम से कह रहे हैं- एक अनजान चेहरा आज बहुत ही लोकप्रिय चेहरा हो गया है.  काफी जाने-माने लोगों के बीच आकर आपने अपना नाम बनाया है. अपनी जर्नी वीडियो देखकर आसिम थोड़े भावुक होते भी नजर आ रहे हैं.

  • 5/8

ऐसी रही आसिम की जर्नी-

बिग बॉस 13 में आसिम की जर्नी बहुत ही शानदार रही है. शुरुआत में सभी को आसिम एक कमजोर खिलाड़ी लग रहे थे, लेकिन उन्होंने अपनी दमदार पर्सनैलिटी और गेम से अपने लिए बनी लोगों की सोच को पूरी तरह से बदल दिया.

  • 6/8

शो में आसिम का हर रूप देखने को मिला. आसिम ने कभी अपने मजाकिया अंदाज से फैन्स को हंसाया तो कभी शो में उन्हें रोता हुआ देखकर उनके फैन्स की आंखें भी नम हो गईं. आसिम ने अपने रैप से भी फैन्स को इंप्रेस किया और लोगों को बताया कि वो टैलेंटेड हैं.

Advertisement
  • 7/8

हिमांशी संग आसिम का प्यार देखकर लोगों को एक बार फिर सच्चे प्यार पर यकीन होने लगा. हिमांशी के लिए आसिम की फीलिंग्स देखकर दुनिया उनकी कायल हो गई. एक अनजान शख्स के तौर पर शो में एंट्री करने वाले आसिम रियाज आज दुनियाभर के लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं.

  • 8/8

इंटरनेशनल स्टार जॉन सीन का आसिम को सपोर्ट करना एक सपने के सच होने जैसा है. कई हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलेब्स आसिम को शो का विनर बनते देखना चाहते हैं. अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या आसिम बिग बॉस सीजन 13 के विनर बनते हैं या नहीं.


(PHOTOS: INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement