Advertisement

मनोरंजन

शादी का मंडप, दूल्हा-दुल्हन बने असीम-हिमांशी, क्या है वायरल फोटो का सच?

aajtak.in
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट असीम रियाज और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी चर्चा में बनी हुई है. बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना के लिए असीम का प्यार परवान चढ़ा. असीम और हिमांशी को बिग बॉस 13 का सबसे क्यूट कपल माना जा रहा है.

  • 2/8

शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया कि फैमिली वीक में असीम को सपोर्ट करने उनकी बेस्ट फ्रेंड हिमांशी खुराना बिग बॉस के घर में एंट्री करती हैं. हिमांशी के बिग बॉस के घर में आने पर असीम रियाज सभी घरवालों के सामने घुटनों पर बैठकर हिमांशी को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज करते हैं.

  • 3/8

असीम हिमांशी से कहते हैं- मैं तुम्हें सच में बहुत प्यार करता हूं. इसके बाद असीम ने हिमांशी को नेशनल टेलीविजन पर शादी के लिए प्रपोज करते हुए कहा- क्या तुम मुझसे शादी करोगी?

Advertisement
  • 4/8

असीम के हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज करने के बाद से सोशल मीडिया पर असीम और हिमांशी की एक बेहद इंट्रेस्ट्रिंग फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

  • 5/8

वायरल फोटो में असीम रियाज शेरवानी पहने दूल्हा बने हुए दिखाई दे रहे हैं और उनकी लेडी लव हिमांशी खुराना दुल्हन के गेटअप में हैं. हिमांशी शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.


  • 6/8

इस फोटो की सबसे दिलचस्प बात ये है कि दूल्हे बने असीम और दुल्हन बनी हिमांशी के पीछे बिग बॉस के घर से सिर्फ रश्मि देसाई नजर आ रही हैं. असीम और हिमांशी के इस फोटो को उनके किसी फैन ने बनाया और अब ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisement
  • 7/8

असीम और हिमांशी के फैन्स को अपने फेवरेट कपल को दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में देखना काफी पसंद आ रहा है और फैन्स इस फोटो को काफी शेयर भी कर रहे हैं.

  • 8/8

(PHOTOS: INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement