टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की एक्स-कंटेस्टेंट दलजीत कौर एक्टर रणदीप राय संग मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. दलजीत ने मालदीव वेकेशन से अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं. उनकी यह फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ऑरेंज शॉर्ट्स के साथ पोल्का डॉट्स डिजाइन की बिकिनी में दलजीत ग्लैमरस लुक दे रही हैं. सनबाथ लेते हुए इस फोटो में दलजीत अपने हाथ पर बने टैटू को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
दलजीत इस वेकेशन पर टीवी एक्टर रणदीप राय के साथ हैं. उन्होंने रणदीप के साथ भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की है.
दलजीत ने इंस्टाग्राम पर मालदीव वेकेशन से कई और फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए हैं. हर तस्वीर में वे बेहद खुश देखी जा सकती हैं.
मिनी ब्लू स्कर्ट और स्ट्रीप्ड बिकिनी के साथ मैटेलिक चोकर में दलजीत अलग ही अंदाज में नजर आईं. इस गेटअप में वे खूबसूरत नजर आईं.
बता दें दलजीत कौर बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने शो में एंट्री तो ले ली लेकिन 12 दिन से ज्यादा टिक नहीं पाईं. दलजीत 13वें दिन शो से बाहर निकल गईं.
दलजीत पिछली बार सीरियल हैवान में नजर आई थी. इसमें उन्होंने दिव्या अग्निहोत्री का रोल निभाया था. वहीं टीवी एक्टर रणदीप राय 'ये उन दिनों की बात है' शो में नजर आ रहे हैं. शो में उन्होंने समीर माहेश्वरी का किरदार निभाया है.
फोटोज: इंस्टाग्राम