Advertisement

मनोरंजन

एक्ट्रेस रानी चटर्जी के पीछे पड़ा शख्स, बोलीं- बर्दाश्त नहीं होता, सुसाइड कर लूं?

aajtak.in
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • 1/10

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से सेलेब्स अपने डिप्रेशन को लेकर मुखर हुए हैं. अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने तनाव में होने की बात कही है. ये भी लिखा कि वे खुद को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं.

  • 2/10

रानी चटर्जी ने अपने इंस्टा पोस्ट में लंबा चौड़ा नोट लिखा है. रानी ने मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है, ये भी कहा कि उन्हें एक शख्स काफी समय से हैरेस कर रहा है.

  • 3/10

रानी ने पोस्ट में लिखा- मैं बहुत ज्यादा परेशान हो चुकी हूं. अक्सर मैं स्ट्रॉन्ग बने रहने और पॉजिटिव रहने की बात करती हूं. लेकिन अब और नहीं हो पा रहा है.

Advertisement
  • 4/10

ये आदमी कई सालों से मेरे बारे में ना जाने कितनी गंदी गंदी बातें फेसबुक पर लिख रहा है. मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशिश की. मैंने कई लोगों से बात की.

  • 5/10

सबने कहा कि इग्नोर करो. पर मैं भी तो इंसान हूं. मैं मोटी हूं, मैं बुढ़िया हूं या मैं कोई काम करती हूं तो ये इतनी भद्दी बातें लिखता है. लोग मुझे ये सब भेजते हैं और कहते हैं कि इग्नोर करो.

  • 6/10

रानी ने लिखा कि अब नहीं हो सकता इग्नोर. मैं कई सालों से इस बात को लेकर परेशान हो चुकी हूं. मानसिक तनाव से गुजर रही हूं. ये शायद चाहता है कि मैं अपनी जान दे दूं.

Advertisement
  • 7/10

इसकी वजह से मेरी जिंदगी में बहुत तनाव है. मुंबई पुलिस से मेरी अपील है अगर मैं कुछ लेती हूं तो इसका जिम्मेदार धनंजय सिंह होगा. मैंने साइबर सेल में भी इसकी शिकायत की थी.

  • 8/10


पर वहां कहा गया कि इसने मेरा नाम नहीं लिखा है. पर मैं जानती हूं ये सिर्फ मेरे लिए लिखता है. मैं हताश हो चुकी हूं. अब हिम्मत नहीं बची.

  • 9/10


इसके बाद जो रानी ने लिखा वो झकझोर देने वाला है. वे लिखती हैं- या तो मैं आत्महत्या कर लूं क्योंकि मैं बहुत बुरे डिप्रेशन से गुजर रही हूं इसकी वजह से सालों से. अब और नहीं होता बर्दाश्त.

Advertisement
  • 10/10

रानी चटर्जी ने ये पोस्ट मुंबई पुलिस को भी टैग किया है. रानी का ये पोस्ट आते ही सनसनी मचा रहा है. फैंस और उनके जानने वाले एक्ट्रेस से ऐसा कोई भी कदम ना उठाने की अपील कर रहे हैं.

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement