Advertisement

मनोरंजन

जेनिफर विंगेट ने ठुकराया बिग बॉस 14, एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी इतने करोड़ फीस

aajtak.in
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस 13 जबरदस्त हिट रहा था. तभी तो बिग बॉस 2020 को सीजन 13 से ज्यादा सक्सेसफुल बनाना मेकर्स के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. मेकर्स टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े नामों को अप्रोच कर रहे हैं ताकि शो को टीआरपी में फायदा मिल सके.

  • 2/10

बिग बॉस फैनक्लब पर खबरें हैं कि मेकर्स ने सीजन 14 के लिए टीवी वर्ल्ड की बड़ी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को अप्रोच किया है. लेकिन फैंस के लिए निराशा की बात ये है कि जेनिफर ने ये शो करने से मना कर दिया है.

  • 3/10

खबरों के मुताबिक, जेनिफर को बिग बॉस 14 का हिस्सा बनाने के लिए मेकर्स ने उन्हें भारी भरकम अमाउंट ऑफर किया था. जेनिफर को तीन करोड़ का ऑफर दिया गया था.

Advertisement
  • 4/10

लेकिन जेनिफर विंगेट ने ये शो करने से साफ मना कर दिया. इससे पहले भी कई दफा मेकर्स ने जेनिफर को शो के लिए अप्रोच किया था, लेकिन हर साल वे इसे ठुकराती रहीं.

  • 5/10


फैनक्लब का ये भी दावा है कि जेनिफर ने चाहे सलमान खान का शो ठुकराया दिया हो, लेकिन उनके को-स्टार रहे शिविन नारंग का बिग बॉस 14 में आना तय है.

  • 6/10

रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 2020 के लिए शिविन का नाम कंफर्म हो गया है. पिछले साल भी शिविन को अप्रोच किया गया था. लेकिन बेहद 2 की वजह से शिविन ने ये शो रिजेक्ट कर दिया था.

Advertisement
  • 7/10


इन दिनों शिविन के पास कोई नया शो नहीं है, ऐसे में वे बिग बॉस 14 का हिस्सा बन सकते हैं. वे पूरी तरह से शो में आने के लिए तैयार बताए जाते हैं.

  • 8/10

मालूम हो, जेनिफर और शिविन ने शो बेहद 2 में साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. बेहद 2 खत्म होने के बाद शिविन खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बने थे.

  • 9/10

वहीं जेनिफर विंगेट की बात करें तो वे सीरियल बेहद 2 में नजर आई थीं. जेनिफर वेब सीरीज में भी सक्रिय हैं. जेनिफर की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

Advertisement
  • 10/10

जेनिफर को टीवी की मोस्ट टैलेंटेड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है. जेनिफर एक उम्दा अदाकार हैं जो हर रोल में फिट बैठती हैं. बेहद सीरीज में जेनिफर का ग्रे शेड काफी पसंद किया गया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement