अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा 3 जनवरी शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी पहले से ही काफी सुर्खियों में रही थी. इस जोड़ी शादी से लेकर संगीत तक, सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
दीवानगी का आलम ये हो चला है कि इंस्टाग्राम पर चल रहे कई फैंन पेज
अरमान-अनीसा की शादी की तस्वीरों से भर गए हैं.
आइए आपको दिखाते हैं अरमान
की शादी से लेकर मेहंदी तक की हर वो तस्वीर और वीडियो जो इस समय सोशल
मीडिया पर तहलका मचा रही है.
शादी में नील नितिन मुकेश ने भी अपने पूरे परिवार के साथ उपस्थिति दर्ज करवाई. एक तरफ नील ने इस मौके पर कोट पैंट पहन रखी तो वहीं उनकी पत्नी ट्रेडिशनल लुक अपनाया था. दोनों साथ में अच्छे लग रहे थे.
शादी का मौका था तो अरमान और अनीसा का पूरा परिवार साथ में तस्वीर क्लिक नहीं करवाए ये तो हो ही नहीं सकता. ये देखिए पूरा परिवार साथ में कितना खुश नजर आ रहा है.
अरमान की मां रीमा कपूर की खुशी भी देखने लायक थी. अपने बेटे की शादी को वो खूब एंजाय कर रही थी.
पूरी शादी में छोटे नवाब यानी की तैमूर ने खूब धूम मचाई.
हर तस्वीर में तैमूर काफी क्यूट नजर आ रहे थे. उनकी खुशी का कोई ठिकना नहीं था.
शादी में करीना-करिश्मा के फैशन सैंस की भी काफी तारीफ हुई. करीना की पीली साड़ी उन पर जच रही थी.
करिश्मा कपूर ने भी पिंक साड़ी में सभी को आकर्षित किया. करीना के साथ उनकी सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं.
वैसे शादी में ऐसा नहीं था कि सिर्फ बॉलीवुड ने ही दस्तक दी हो. उद्योग जगत से जुड़े लोग भी शादी में उपस्थित रहे. शादी में अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ आए थे. दोनों की जोड़ी साथ में अच्छी लग रही थी.
करीना का बेटे तैमूर संग कराया गया फोटोशूट चर्चा में रहा. सोशल मीडिया पर तैमूर का फ्यूचर स्टार का टैग दिया गया है.
शादी में अनन्या पांडे फैमिली के साथ नजर आईं.
अरमान जैन शादी से पहले मीडिया के खास फोटो सेशन के लिए परिवार के साथ नजर आए.
अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा शादी में ट्रेडिशनल लुक में दिखे.
शादी के साथ संगीत की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अनीसा अपने दोस्तों के साथ नजर आईं.
अनीसा और अरमान की शादी के बाद अनीसा का वेलकम कपूर परिवार में नीतू कपूर ने किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर की.
अरमान और अनीसा दोनों ही कपल को सोशल मीडिया पर भरपूर प्यार मिल रहा है. दोनों का वेडिंग लुक भी काफी पसंद किया गया.
शादी से पहले हुए संगीत में करिश्मा कपूर ने परिवार संग जमकर मस्ती की. ये तस्वीर इस बात का सबूत है.
करिश्मा अरमान की मेहंदी में सबसे पहले पहुंचीं थी. दोनों की बॉन्डिंग तस्वीर में देखी जा सकती है.
करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने शादी के हर मोमेंट को फैंस के लिए शेयर किया.
PHOTOS: इंस्टाग्राम