Advertisement

मनोरंजन

अरहान पर लगा रश्मि पर काला जादू करने का आरोप, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

aajtak.in
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • 1/8

रश्मि देसाई और अरहान खान का रिश्ता नेशनल टॉपिक बन गया है. हिमांशी खुराना के बिग बॉस में अरहान का जिक्र करने के बाद से दोनों का रिश्ता फिर से चर्चा में आ गया है. बीते एपिसोड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. देवोलीना भट्टाचार्जी ने दबी जुबान में दावा किया कि अरहान ने रश्मि पर काला जादू किया है.

  • 2/8

हालांकि रश्मि देसाई ने देवोलीना के काला जादू के आरोपों को सिरे से नकारा. अब देवोलीना के काला जादू वाले बयान पर अरहान खान ने रिएक्ट किया है.

  • 3/8

एक वेब पोर्टल से बातचीत में अरहान ने देवोलीना को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें विलेन की तरह दिखाया जा रहा है. अरहान खान ने इसे अपमानजनक बताया है.

Advertisement
  • 4/8


अरहान ने कहा- वो मुझे अच्छी तरह से नहीं जानते और मेरे बारे में ऐसी बातें कर रहे हैं. ये देख मुझे ज्यादा बुरा लगता है कि रश्मि चुप होकर ये सब सुन रही है.

  • 5/8

''रश्मि देसाई को हमारे रिलेशनशिप के लिए स्टैंड लेना चाहिए. ये सब मेरे लिए काफी अपमानजनक है.'' अरहान खान रश्मि के दोस्त देवोलीना और आरती के कमेंट्स से नाराज हैं.

  • 6/8

अरहान का आरोप हैं कि देवोलीना और आरती बार-बार उन्हें बेवजह टारगेट करती हैं. सोमवार के एपिसोड में देवोलीना ने रश्मि को कहा था कि अरहान उनका और उनके पैसों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
 

Advertisement
  • 7/8

अपकमिंग एपिसोड में रश्मि ने अरहान खान संग ब्रेकअप का ऐलान किया है. इसपर अरहान का कहना है कि उनकी तरफ से रिश्ता खत्म नहीं हुआ है. वे रश्मि से मिलकर बात करेंगे.

  • 8/8

देवोलीना पर भड़कते हुए अरहान ने कहा कि वे उनकी पर्सनल लाइफ में हस्तक्षेप कर रही हैं. एक्टर ने कहा- कैसे और किसने देवोलीना को मेरे और रश्मि के रिश्ते पर कमेंट करने का लाइसेंस दिया. वे उन्हें और रश्मि को अलग नहीं कर सकतीं.


PHOTOS: INSTAGRAM/VOOT GRAB

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement