Advertisement

मनोरंजन

राज बब्बर का दामाद है ये एक्टर, फिल्मों में रहा फ्लॉप, टीवी ने दिलाई शोहरत

aajtak.in
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • 1/10

एक्टर अनूप सोनी जल्द शाहरुख खान के प्रोड्क्शन में बनी फिल्म क्लास ऑफ 83 में नजर आएंगे. इस मूवी में बॉबी देओल लीड रोल में हैं. अनूप सोनी का एक्टिंग करियर लंबा रहा है. वे कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं. लेकिन बतौर फिल्म हीरो अनूप को खास पहचान नहीं मिली. टीवी ने ही उन्हें करियर में सफलता दिलाई है.

  • 2/10


अनूप सोनी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. 1988 में आए शो साया में वे नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए टीवी से ब्रेक लिया था.

  • 3/10

1999 में वे फिल्म गॉदफादर में दिखे थे. इसके बाद वे फिजा, राज, हथियार, गंगाजल, खुशी, फुटपाथ, अपहरण, दस कहानियां, प्रस्थानम जैसी कई फिल्मों में दिखे.

Advertisement
  • 4/10

इन फिल्मों में अनूप सोनी साइड हीरो या सपोर्टिंग एक्टर्स के रोल में दिखे. तमाम फिल्मों में काम करने और बेहतरीन अदाकारी के बावजूद अनूप को खास लोकप्रियता नहीं मिली.

  • 5/10

उन्हें लाइमलाइट टीवी शोज से मिली. कलर्स के शो बालिका वधू में उन्होंने भैंरो धर्मवीर सिंह का रोल प्ले किया था. शो के साथ अनूप सोनी भी जबरदस्त हिट हुए.

  • 6/10


अनूप सोनी क्राइम शो क्राइम पेट्रोल को कई सालों से होस्ट करते आ रहे हैं. जिस तरह बिग बॉस के लिए सलमान खान को परफेक्ट होस्ट माना जाता है, उसी तरह अनूप को क्राइम पेट्रोल के लिए बेस्ट होस्ट कहा जाता है.

Advertisement
  • 7/10


अनूप सोनी पिछले 10 सालों से क्राइम पेट्रोल के होस्ट हैं. बीच में उन्होंने दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए क्राइम पेट्रोल को छोड़ दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने फिर से बतौर होस्ट वापसी की.

  • 8/10


अनूप सोनी ने शांति, रीमिक्स, कहानी घर घर की, रात होने को है, कहानी कॉमेडी सर्कस की, सीआईडी, तहकीकात, आहट जैसे शोज में काम किया है. वे वेब सीरीज द टेस्ट केस और बॉम्बर्स में भी काम कर चुके हैं.

  • 9/10

अनूप सोनी के पर्सनल फ्रंट की बात करें तो वे राज बब्बर के दामाद हैं. उन्होने राज बब्बर की बेटी जूही से दूसरी शादी की है. दोनों एक प्ले के दौरान मिले थे. उनका एक बेटा भी है.

Advertisement
  • 10/10

जूही से पहले अनूप सोनी ने 1999 में रितु से शादी की थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं. 2010 में दोनों का तलाक हो गया था. फिर 2011 में अनूप ने जूही से दूसरी शादी की.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement