Advertisement

मनोरंजन

अनिल कपूर के शो '24 सीजन 2' के लॉन्च पर चमके सितारे

aajtak.in
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST
  • 1/12

अनिल कपूर के हिट रहे टीवी शो 24 का जल्द ही सीजन 2 टेलिकास्ट होगा. 24 सीजन 2 शो को बुधवार को लॉन्च किया गया, जिसमें दिग्गज सितारों ने शिरकत की.

  • 2/12

इस मौके पर अनिल कपूर फॉर्मल लुक में बेहद शानदार नजर आए.

  • 3/12

अनिल कपूर के अलावा इस लॉन्च पर बॉलीवुड के टॉप एक्टर आमिर खान ने भी शि‍रकत की.

Advertisement
  • 4/12

अपने एक्टर पिता के हिट शो के सीजन 2 के लॉन्च पर सोनम कपूर के स्टाइल से नजर हटा पाना वाकई मुश्किल है.

  • 5/12

इस बारे 24 सीजन 2 में सुरवीन चावला भी एक्शन अवतार में नजर आएंगी.

  • 6/12

शो के लॉन्च पर अभि‍नय देओल.

Advertisement
  • 7/12

एक्ट्रेस अमृता खानविलकर इस अंदाज में शो के लॉन्च पर नजर आईं.

  • 8/12

एक्टर अंगद बेदी भी लॉन्च के मौके पर रफ एंड टफ स्टाइल में शानदार दिखे.

  • 9/12

अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बेबी' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मधुरिमा तुली भी इस शो का हिस्सा होंगी.

Advertisement
  • 10/12

एक्टर नील भूपलम 24 सीजन 2 के लॉन्च पर.

  • 11/12

एक्टर राघव चीमा अपने अलग अंदाज में इस लॉन्चिंग इवेंट पर नजर आए.

  • 12/12

24 शो के नए सीजन के लॉन्च पर शो की स्टार कास्ट भी पहुंची.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement