Advertisement

मनोरंजन

8 महीने का हुआ एमी जैक्सन का बेटा, एक्ट्रेस ने शेयर की क्यूट फोटो

aajtak.in
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस एमी जैक्सन का बेटा एंड्रूस 8 महीने का हो गया है. ये खुशखबरी एमी जैक्सन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.

  • 2/8

इसी के साथ एमी जैक्सन ने बेटे की एक क्यूट फोटो भी साझा की है. हालांकि तस्वीर में एंड्रूस का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. फोटो बैक से ली गई है. एंड्रूस खिड़की से बाहर का व्यू देख रहे हैं.

  • 3/8

अपने लिटिल मंचकिन की क्यूट फोटो साझा करते हुए एमी ने कैप्शन में लिखा- और फिर इसी तरह मेरा लिटिल बनी 8 महीने का हो गया है. एमी के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.

Advertisement
  • 4/8

बता दें कि लॉकडाउन में एमी जैक्सन अपने बेटे और मंगेतर जॉर्ज संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अपने वर्कआउट को लेकर काफी सक्रिय और बिजी रहती हैं.

  • 5/8

मालूम हो एमी कईयों के लिए फिटनेस इंस्पिरेशन भी हैं. एमी अपने वर्कआउट के वीडियो अक्सर इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं. एमी बेटे संग भी वीडियो शेयर करती रहती हैं.

  • 6/8

एमी ने सितंबर 2019 को बेटे को जन्म दिया था. बेटे के पैदा होने के बाद एमी मंगेतर जॉर्ज से शादी भी करने वाली थीं. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल वेडिंग को पोस्टपोन कर दिया गया है.

Advertisement
  • 7/8

एमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वे साउथ इंडियन फिल्मों में भी दिखी हैं. पिछली बार उन्हें रजनीकांत की फिल्म 2.0 में देखा गया था.

  • 8/8

वैसे एमी को बॉलीवुड में वो सफलता नहीं मिली, जिसकी उन्होंने कल्पना की होगी. एमी छोटे-मोटे रोल्स तक ही सिमट कर रह गईं.

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement