तुर्किश शो Ertugrul Ghazi की एक्ट्रेस Burcu Kirtali का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे बिकिनी पहन नजर आईं. इसके बाद से एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है. हेटर्स का कहना है कि वे मुस्लिम धर्म से हैं, उनकी संस्कृति ऐसे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं देती है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लिए शर्म करो जैसे कमेंट्स लिख जा रहे हैं.
एक्ट्रेस सारा अली खान तो तब ट्रोल किया गया था जब उन्होंने मालदीव वैकेशन से अपनी बिकिनी फोटोज शेयर की थीं. सारा की आलोचना करते हुए हेटर्स ने उन्हें मुस्लिम धर्म का सम्मान करने की बात कही थी. साथ ही कई लोगों ने ये भी कहा कि सारा को अपने धर्म की कोई चिंता नहीं है.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के फोटोशूट की पर्सनल तस्वीरें ऑनलाइन लीक कर दी गई थीं. जिनमें वे सिगरेट पी रही थीं. वायरल हईं तस्वीरों में सबा के आउटफिट पर भी सवाल उठाए गए थे. लोगों ने सबा को बेहद ट्रोल किया था. उनके मुस्लिम होने पर भी हेटर्स ने सवाल उठाए थे.
सारा खान अपनी बोल्ड अदाओं के लिए फेमस हैं. सारा को उनकी बिकिनी फोटो के लिए ट्रोल किया गया था. लोगों ने ये तक कह दिया था कि वे अपने नाम के आगे से खान हटा दें. ये भी कहा कि मुस्लिम होकर ये सब पहनती हो अल्लाह को क्या जवाब दोगी?
हिना खान को उनकी बोल्ड फोटोज के लिए कई बार ट्रोल किया गया है. उन्हें धर्म का पाठ भी पढ़ाया गया. एक बार रमजान के वक्त शिमरी ड्रेस पहनकर डांस करने पर हिना पर हेटर्स ने निशाना साधा था.
एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने रमजान के वक्त अपनी बिकिनी फोटो शेयर की थी. इसके बाद हेटर्स के कमेंट्स की मानो बाढ़ सी आ गई. लोगों ने एक्ट्रेस बेशर्म तक कह डाला. किसी ने लिखा कि शमा ने मुस्लिम होने के नाते रमजान का ख्याल भी नहीं किया.
मंदाना करीमी अपनी बोल्ड इमेज के लिए मशहूर हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें अक्सर शेयर करती हैं. इसके लिए कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल भी करते हैं. लेकिन मंदाना को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसे लोगों के करारा जवाब देते हुए मंदाना ने कहा था- मैं बिकिनी पहनती हूं और हां मैं मुस्लिम हूं.
कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस अंजुम को बिकिनी पहनने पर ट्रोल किया गया. कई लोगों ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए. लोगों ने ये तक कहा कि अंजुम को मुस्लिम कहलाने का कोई हक नहीं है.
अर्शी खान हमेशा से ही ट्रोलर्स के निशाने पर रही हैं. उन्हें बिकिनी फोटोज पर हेटर्स ने खरी खोटी सुनाई थी. उनके कपड़े पहनने के तरीके पर सवाल भी उठाए थे. अर्शी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप भी लगाया गया था.