हाल ही में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का टॉपलेस फोटोशूट सुर्खियों में था. उनके टॉपलेस फोटो पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. कियारा के अलावा भूमि पेडनेकर और सनी लियोनी के टॉपलेस फोटोशूट्स भी काफी चर्चा में रहे. फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए उन्होंने सेलेब्स का स्पेशल फोटोशूट करवाया था. एक्ट्रेसेज के टॉपलेस फोटोशूट्स ने तो खूब चर्चा बटोरी, लेकिन अब एक्टर्स के शर्टलेस फोटोशूट की तस्वीरें भी सामने आई हैं.
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. शर्टलेस फोटोशूट में जॉन अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते देखे जा सकते हैं. वे फोटो में क्लीन शेव्ड हैं और एक हाथ से टॉवेल पकड़े नजर आ रहे हैं.
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन का यह शर्टलेस लुक देखने लायक है. आंखों पर गॉगल्स, रिस्ट वॉच और बैकपैक लिए ऋतिक कमाल के लग रहे हैं. इस शूट में उनकी टोन्ड बॉडी फिल्म वॉर में उनके लुक से मिलती है.
टाइगर श्रॉफ
एक्टर टाइगर श्रॉफ का शर्टलेस फोटोशूट कंप्लीट शर्टलेस नहीं कह सकते हैं. हालांकि इस शूट में वे ओपन व्हॉइट शर्ट के साथ ढीली बंधी टाइ पहने हुए हैं. वे अपनी फिल्मों में कई बार शर्टलेस नजर आ चुके हैं.
पिछली बार उन्हें फिल्म वॉर में शर्टलेस देखा गया था. फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन थे. दोनों एक्टर्स का शर्टलेस लुक पहले भी वॉर में देखा जा चुका है.
विक्की कौशल
बॉलीवुड के हैंडसम हंक विक्की कौशल का ये शर्टलेस फोटोशूट बहुत बोल्ड है. पूल में खड़े विक्की की यह तस्वीर शानदार है.
Photos: Instagram