एक्टर कुशल पंजाबी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वो डिप्रेशन में चल रहे थे. इसी के चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया. उनका शव घर में लटका हुआ मिला. कुशल की अचानक मौत से सभी शॉक्ड हैं. बता दें कि कुशल पंजाबी फिटनेस फ्रीक थे. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट वर्कआउट फोटोज से भरा हुआ है.
एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ कुशल ने अपनी फिजिक पर भी बहुत काम किया. मॉडलिंग के दिनों से लेकर अबतक कुशल का ट्रांसफॉर्मेशन गजब का है.
इसी साल जनवरी महीने में कुशल ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी. ये फोटो उनके मॉडलिंग के दिनों की थी. फोटो में कुशल को पहचान पाना काफी मुश्किल है.
फोटो शेयर करते हुए कुशल ने लिखा था-Thank u Universe for that process called ‘Ageing’ 😂. Now that’s a #throwback !! #nadaanparinda #15yearsold #teen #bachpankiyaadein #kid #modelling #school #fashionpolice #youngboy #bandraboy #memories.
वर्कफ्रंट पर उन्होंने रियलिटी गेम शो जोर का झटका: टोटल वाइपआउट जीता था. ये गेम शो जीतकर कुशल ने 5 मिलियन की राशि जीती थी.
फोटोज- इंस्टाग्राम