आमिर खान अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं. बीती रात उन्हें I think Fitness सेंटर में देखा गया.
आमिर के साथ 'दंगल' फेम फातिमा सना शेख भी थीं.
एक फैन के साथ सेल्फी लेते आमिर.
आमिर ने अपनी दाढ़ी काफी बढ़ा रखी है लेकिन ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि उनका यह लुक किस फिल्म के लिए है.
आमिर 'सीक्रेट सुपरस्टार' में केमियो करते नजर आएंगे. साथ ही आमिर की मेन लीड की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' भी आने वाली है.
Picture Credit: Yogen Shah