एक्ट्रेस आहाना कुमरा अपने बोल्ड अंदाज के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर आहाना ने अपनी बिकिनी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह काफी बोल्ड लग रही हैं.
आहाना कुमरा ने ये बोल्ड तस्वीरें पहले शेयर की थीं. उनकी इन तस्वीरों को फैन्स ने काफी पसंद भी किया था.
आहाना की ये बोल्ड तस्वीरें एक बार फिर ट्रेंडिंग में हैं. इंस्टाग्राम पर लोग आहाना कुमरा की इन तस्वीरों को दोबारा शेयर कर रहे हैं.
ये तस्वीर आहाना कुमरा के श्रीलंका ट्रिप की हैं. रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में आहाना कुमरा की डुबकी लगाई थी और तस्वीर के लिए ये पोज दिया था.
आहाना कुमरा अक्सर छुट्टियों के लिए विदेश जाती हैं. भारत से बाहर वह स्विमिंग पूल में डुबकी लगाना काफी पसंद करती हैं.
आहाना कुमरा फिल्म के अलावा कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था.
आहाना कुमरा ने वेब सीरीज में काम करने को लेकर कहा था, जिनका कोई सपोर्ट नहीं है वह बहुत आसानी से वेब सीरीज में चांस ले सकते हैं.
आहाना कुमार फिटनेस के लिए जिम में भी काफी मेहनत करती हैं. आहाना अपनी बिकिनी तस्वीरों के अलावा वर्कआउट करते हुए भी तस्वीरें शेयर करती हैं.
फोटो- इंस्टाग्राम