भैंसों को नहलाते दिखे सपना चौधरी के पति, हरियाणवी क्वीन ने शेयर किया ये वीडियो

Sapna Choudhary New Video: सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति वीर देसी अंदाज में भैंसों को नहलाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में सपना चौधरी भैंसों को बुलाती नजर आ रही हैं. 

Advertisement
Haryanvi Actress Sapna Choudhary Latest Instagram Video Haryanvi Actress Sapna Choudhary Latest Instagram Video

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

हरियाणा की 'देसी क्वीन' सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हरियाणवी गानों पर डांस वीडियो के अलावा स्टाइलिश फोटोशूट को लेकर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटौरती हैं.

सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति वीर देसी अंदाज में भैंसों को नहलाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में सपना चौधरी भैंसों को बुलाती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

वीडियो में सपना चौधरी भैंसों वो अपने पास बुलाती हुई कह रही हैं कि वीर ही सबकुछ लगता तेरा, मैं कुछ नहीं लगती. इस बीच जब भैंसें सपना चौधरी के पास नहीं आतीं तो उनके पति वीर कहते हैं कि देख मैं बुलाकर दिखाता हूं.

sapna Husband Veer Sahu

वीर जब भैंसों को नहलाते हुए उनको तारा और माया नाम लेकर पुकार रहे हैं तो इस दौरान सपना चौधरी अपने पति से सवाल करती हैं कि ये भैंसें आपकी बातें कैसे समझ लेती हैं. क्या इनका आपसे इंटरनल कनेक्शन है. 

साथ ही वीर का फोटो क्लिक करने के लिए पोज देने को कहती हैं. जिस पर वीर सपना को जवाब देते हैं कि आदमी अपने मूड से हंसता है फोटो के लिए नहीं.

बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए फोटोज और वीडियोज शेयर करके फैंस का दिल जीत ही लेती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement